अगर बजट है 400 रुपये तो ये बेस्ट रिचार्ज प्लान्स बन सकते हैं आपकी पसंद
अगर आपका महीने का बजट 400 रुपये है और आप एक अच्छा प्री-पेड प्लान लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
नई दिल्ली: इस समय मार्केट में कई रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. इस समय लोग घर से ही काम कर रहे हैं, और हर जरूरत के हिसाब से प्लान्स मौजूद हैं .टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आये दिन नए-नए प्लान्स लेकर आ रही हैं. अगर आपका महीने का बजट 400 रुपये है और आप एक अच्छा प्री-पेड प्लान लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
Vodafone का 399 रुपये का रिचार्ज प्लान
Vodafone के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें रोजाना 3GB डाटा मिलता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज करने की सुविधा मिलती है. इस प्लान में वोडाफोन प्ले और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Jio का 399 रुपये का रिचार्ज प्लान
Jio इस प्लान में रोजाना 1.5 GB डाटा मिलोता है. इसके अलावा इस प्लान में कॉलिंग के लिए 2,000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं.जबकि Jio to Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है.इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की हैइसके अलावा इस पालन के साथ Jio के प्रीमियम एप्स इस्तेमाल करने का मौका मिलता है.
Airtel का 399 रुपये का रिचार्ज प्लान
Airtel के इस 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5 GB डाटा मिलता है, इसके अलावा इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलती है. इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसके अलावा इस पैक के साथ एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक जैसे प्रीमियम एप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
Airtel, Reliance Jio और Vodafone के सभी प्लान्स की कीमत समान है, लेकिन इन तीनों में से Vodafone का रिचार्ज प्लान काफी बेहतर है, क्योंकि यहां पर कंपनी यहां पर रोजाना 3GB डाटा ऑफर कर रही है. लेकिन यहां हम आपको फिर भी यही सलाह देंगे कि आप उसी कंपनी के प्लान को चुनें जिसका नेटवर्क आपके यहां बेस्ट हो.
यह भी पढ़ें