Airtel vs Jio: 28 दिनों के लिए कौन दे रहा बेस्ट प्लान, भरपूर डेटा के साथ मिलेगा 15 OTT का फ्री बेनेफिट्स
Airtel vs Jio Recharge Plan: 28 दिनों के लिए एयरटेल और जियो में से कौनसी नेटवर्क कंपनी सबसे अच्छा प्लान देती है. आइए हम आपको इन दोनों कंपनियों के बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं.
![Airtel vs Jio: 28 दिनों के लिए कौन दे रहा बेस्ट प्लान, भरपूर डेटा के साथ मिलेगा 15 OTT का फ्री बेनेफिट्स Airtel vs Jio: Who is offering the best plan for 28 days, you will get 15 free OTT benefits with full data Airtel vs Jio: 28 दिनों के लिए कौन दे रहा बेस्ट प्लान, भरपूर डेटा के साथ मिलेगा 15 OTT का फ्री बेनेफिट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/7104b9161658f1506b39a35cb3fef5101706637922019925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Prepaid Plans: आजकल स्मार्टफोन यूज़ करने वाले यूजर्स अपने रिचार्ज प्लान में सिर्फ वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट डेटा ही नहीं बल्कि ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी लेना चाहते हैं. इस वजह से देश की तमाम टेलीकॉम कंपनियों अपने यूजर्स को कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में इंटरनेट डेटा के साथ ओटीटी ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन देती है. अगर आप भी कोई ऐसा ही रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो आइए हम आपको एयरटेल और जियो का एक रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको एयरेटल और जियो के उस बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें 28 दिनों के लिए भरपूर डेटा और भरपूर ओटीटी ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.
एयरटेल का 28 दिनों वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के रिचार्ज प्लान की बात करें तो 28 दिनों के लिए ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ वाला प्लान खरीदने के लिए यूजर्स को 499 रुपये खर्च करने पड़ते है. एयरटेल के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोमिंग, डेली 100 एसएमएस, और रोज 3GB इंटरनेट डेटा के साथ बहुत सारे खास बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के तहत 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन (Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, Hoichoi, ManoramaMAX), 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल, विंक म्यूज़िक और फ्री हलोट्यून्स की सुविधा मिलती है.
जियो का 28 दिनों वाला प्रीपेड प्लान
इस लिस्ट में जियो का रिचार्ज प्लान 398 रुपये का है. जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 SMS के साथ-साथ बहुत सारे अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं. जियो के इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिडेट 5G डेटा भी मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को Sony LIV, ZEE5, जियो सिनेमा प्रीमियम, Lionsgate Play, Discovery Plus समेत कुल 12 ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है.
इन दोनों कंपनियों के 28 दिनों वाले बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी जानकर आप समझ गए होंगे कि आपके लिए इन दोनों कंपनियों में से किस कंपनी का प्रीपेड प्लान ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)