Ajit Mohan Quit Meta: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा को भारत में एक बड़ा झटका लगा है. कंपनी के इंडिया हेड अजीत मोहन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और वे प्रतिद्वंद्वी स्नैप में जॉइन करेंगे, जहां वे एशिया-प्रशांत के हेड के रूप में कंपनी की कमान संभालेंगे. अजीत ने कंपनी के बाहर एक और अवसर का फायदा उठाने के मेटा को छोड़ने का फैसला किया है. वे पिछले चार सालों में, हमारे भारत के संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रहे थे. ताकि वे लाखों भारतीय कारोबारों, भागीदारों और लोगों की सेवा कर सकें.
भारत में कंपनी के राजस्व में वृद्धि करने वाले मोहन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. वह जनवरी 2019 में हॉटस्टार से मेटा, फिर फेसबुक से जुड़े थे. इस दौरान मेंडेलसोहन ने कहा, हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
अजीत स्नैप को करेंगे जॉइन
वहीं दूसरी ओर स्नैप के सीईओ इवान स्पीगल ने कहा, हमें विश्वास है कि अजीत का नेतृत्व हमें एशिया-प्रशांत में अपने आपको डवलप करने और इसमें तेजी लाने में मदद करेगा. हम अजीत को स्नैप टीम में शामिल करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. इस दौरान स्नैप के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि मोहन स्नैप में एशिया-प्रशांत के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे और मुख्य परिचालन अधिकारी जेरी हंटर को रिपोर्ट करेंगे.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी टॉप कंपनियां चलाने वाली मेटा से मोहन का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंज्यूमर तकनीक उद्योग को देश में नियामक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सरकार बिग टेक कंपनियों को कंट्रोल करने वाले कानूनों को सख्त कर रही है. भारत में फर्जी खबरों और अभद्र भाषा के प्रसार को रोकने के लिए कंपनी को ज्यादा काम नहीं करने के लिए सालों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें-