Akai webOS स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, फीचर्स जान खरीदने का बना लेंगे मन
Akai webOS टीवी का ओएस को एलजी के साथ डिजाइन हुआ है. टीवी के साथ Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Apple TV के अलावा Akai TV का सपोर्ट दिया जा रहा है.
Akai webOS Smart TV Launch: Akai webOS स्मार्ट टीवी की नई रेंज भारत में लॉन्च हो चुकी है. Akai webOS स्मार्ट टीवी को 32 इंच से लेकर 55 इंच तक की साइज में पेश किया गया है. इस टीवी की रेंज में एचडी से लेकर अल्ट्रा एचडी यानी 4के टीवी मौजूद हैं. इस टीवी की खास बात यह है कि इसमें LG का webOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इन सभी टीवी को Akai इंडिया की ब्रांडिंग के तहत मार्केट में लॉन्च किया गया है. Akai webOS के साथ सभी Netflix, Amazon Prime Video, Apple TV और Disney+ Hotstar का सपोर्ट दिया जा रहा है. Akai के इन टीवी का मुकाबला Redmi, Thomson और Vu जैसे ब्रांड्स के साथ होगा. आइए इस स्मार्ट टीवी के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Akai India webOS के Specifications
- Akai webOS के 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच वाले टीवी के साथ अल्ट्रा एचडी (3840x2160 पिक्सल) LED स्क्रीन दी जा रही है.
- वहीं इसके 32 इंच वाले वेरिएंट के साथ एचडी स्क्रीन मिलेगी.
- Akai webOSgh के साथ HDR10 और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट भी दिया जाएगा.
- Akai webOS टीवी का ओएस को एलजी के साथ डिजाइन हुआ है. टीवी के साथ Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Apple TV के अलावा Akai TV का सपोर्ट दिया जा रहा है.
- Akai webOS टीवी के साथ एक मैजिक रिमोट भी दिया जाएगा.
- Akai webOS टीवी के साथ अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है.
- Akai के इन सभी टीवी में Dolby ऑडियो के साथ डुअल बैंड वाई, स्क्रीन मिररिंग, ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट दिया गया है.
- इसके अलावा, Akai के इन सभी टीवी में 1.5 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज है.
Akai India webOS की कीमत
Akai webOS के 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है. इसके साथ ही, 32 इंच, 43 इंच और 50 इंच वाले वेरिएंट की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. टीवी के साथ 3,999 रुपये की ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है.
'सरकार ब्लॉकिंग का आदेश देती रही तो हमारा धंधा बंद हो जाएगा', ट्विटर ने दिया बड़ा बयान