iPhone Alert : अपने अलग सिक्योरिटी व प्राइवेसी फीचर्स की वजह से iPhone लोगों की खास पसंद है. कुछ ऐप के मामलों में यहां भी सेंध लग जाती है. हाल ही में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि फेसबुक आईफोन यूजर्स की हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनका डेटा चुरा रहा है. अगर आप भी iPhone के साथ फेसबुक चलाते हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.


रिसर्चर ने दी चेतावनी


हाल ही में साइबर सेफ्टी कंसल्टेंट तलाल हज बेकरी (Talal Haj Bakry) और टॉमी मिस्क (Tommy Mysk)  ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि फेसबुक एक्सेलेरोमीटर की मदद से आईफोन यूजर्स के डेटा की जासूसी करता है. यह चोरी तब भी हो रही है, जबकि यूजर्स ने थर्ड पार्टी ऐप ट्रैकिंग से बाहर निकलने का विकल्प चुना हो.


इस तरह रखता है नजर


बताया गया है कि ट्रैकिंग परमीशन को ऑफ करने के बाद भी फेसबुक पता कर लेता है कि आप कहां गए, आपने क्या सर्च किया, आपके फोन में क्या-क्या है. वह ये सारी चीजें एक्सेलेरोमीटर के जरिए करता है. एक्सेलेरोमीटर फोन में मौजूद कॉमन और जरूरी सेंसर होता है. यह फोन के सॉफ्टवेयर को बताता रहता है कि आप फोन को किस तरह यूज कर रहे हैं. यहीं से फेसबुक पता कर लेता है कि आप कब और किस समय पर कहां थें. आपकी दिनचर्या क्या है और आपके फोन में दूसरी क्या चीजें व कौन से ऐप मौजूद हैं. यह आपको दूसरे यूजर्स से भी जोड़ देता है.


इंस्टाग्राम व वॉट्सऐप में भी इसका असर


दोनों साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि इस तरह की दिक्कत इंस्टाग्राम व वॉट्सऐप के साथ भी है, लेकिन वॉट्सऐप इस तरह की चीज को ऑफ करने का ऑप्शन देता है, पर फेसबुक के साथ ऐसा कुछ नहीं है.


ये ऐप नहीं करते जासूसी


अपने रिसर्च में तलाल हज बेकरी (Talal Haj Bakry) और टॉमी मिस्क (Tommy Mysk)  ने पाया है कि टिकटॉक, वीचैट, आईमेसेज, टेलिग्राम औस सिग्नल जैसे ऐप यूजर्स की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक्सेलेरोमीटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें


Amazon Festival Sale: अपने यूज के लिये या दिवाली पर गिफ्टिंग के लिये एमेजॉन से 500 से हजार रुपये के बीच में खरीदें टॉप क्वालिटी ब्रांडेड वायरलेस हेडफोन


Amazon Festival Sale: नंबर 1 रेटिंग वाले होम थियेटर पर आ गयी बेस्ट डील, एमेजॉन की दिवाली सेल में 10 हजार से ज्यादा की छूट