Amazon ने Alexa में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है. 2014 में लॉन्च के बाद से Alexa में अब तक की सबसे बड़ी अपडेट के तौर पर कंपनी नेक्स्ट-जनरेशन Alexa जनरेटिव AI सर्विस लॉन्च करने जा रही है. 26 फरवरी को न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इवेंट में इसका ऐलान किया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस नए फीचर के आने के बाद Alexa में क्या बदलने वाला है.


Alexa के रेस में पीछे रहने का डर 


वॉइस असिस्टेंट Alexa को 2014 में लॉन्च किया गया था. पिछले कुछ समय से ChatGPT, क्लाउड और जेमिनी जैसे जनरेटिव AI प्रोडक्ट्स आने के बाद यह रेस में पिछड़ रही थी. इसे देखते हुए अमेजन इसे अब तक की सबसे बड़ी अपडेट देने की तैयारी कर रही है. जनरेटिव AI सर्विस आने के बाद Alexa जटिल सवालों के जवाब दे सकेगी और एक एजेंट के तौर पर यूजर्स के हस्तक्षेप के बिना उनकी तरफ से एक्शन ले सकेगी. साथ ही यह क्रमवार तरीके से एक साथ कई क्वेरीज का जवाब देने में सक्षम हो जाएगी. अभी यह एक समय में एक ही सवाल का जवाब दे पाती है.


इस AI मॉडल की मदद लेगी अमेजन


अमेजन ने अपने मॉडल पर निर्भर रहने की बजाय एंथ्रोपिक के Claude मॉडल को चुना है. दरअसल, अमेजन AI के शुरुआती वर्जन उत्तर देने में देरी करते थे, इसके चलते कंपनी की काफी आलोचना हुई थी. 


यूजर्स को चुकाने पड़ेंगे पैसे


शुरुआत में अमेजन इस सर्विस को सीमित संख्या में यूजर्स के लिए फ्री रखेगी, लेकिन आगे चलकर प्रति महीने के हिसाब से उनसे फीस ली जा सकती है. यह फीस लगभग 450-850 रुपये प्रति महीने तक हो सकती है. अगर कोई यह फीस नहीं चुकाना चाहता तो Alexa का पुराना वर्जन उसके लिए फ्री में उपलब्ध होगा. बता दें कि Alexa के 10 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं और अब तक 50 करोड़ से अधिक Alexa-इनेबल्ड डिवाइस बेचे जा चुके हैं. ऐसे में अमेजन के लिए इसे अपडेट करना जरूरी है. 


ये भी पढ़ें-


iPhone बन जाएगा पूरे घर का रिमोट! कमाल की टेक्नोलॉजी ला रही Apple, हासिल किया पेटेंट