Soni Razdan Scammed: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के साथ स्कैम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके साथ स्कैम करने की कोशिश की गई है. उनके पास दिल्ली कस्टम पुलिस बनकर फोन किया गया और फिर आधार कार्ड नंबर मांगा गाया. उनसे पैसे ऐंठने की भी कोशिश की गई है. एक्ट्रेस की मां ने पूरी डिटेल इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की है.
सोनी राजदान ने अपने पोस्ट में लिखा, "हम लोगों के आसपास बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है. किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वह दिल्ली कस्टम से बोल रहा है. उसने मुझसे कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर की हैं. साथ ही कहा कि वह पुलिस से हैं. इसके बाद उसने मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा और पैसे ऐंठने की कोशिश की. लेकिन मैंने उनके साथ जानकारी शेयर नहीं की और कहा कि मैं बाद में बात करूंगी." सोनी राजदान ने आगे लिखा, "मैं ऐसे तीन लोगों को जानती हूं, जिनके पास ऐसा फोन आ चुका है. इसलिए ये पोस्ट शेयर कर रही हूं क्योंकि कोई भी इससे डर सकता है."
आप कैसे रहें सुरक्षित
अगर आपके पास ही इस तरह का फोन आए तो पहले एलर्ट हो जाएं. स्कैमर्स आपको फंसाने की कोशिश करेंगे और फिर आधार कार्ड या फिर कोई पर्सनल डेटा शेयर करेंगे. इसके साथ ही आपको डराने की भी कोशिश करेंगे. लेकिन आपको पहले से सतर्क रहना है.
कोई भी गोपनीय जानकारी देने से बचें
सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को पासवर्ड, पिन या ओटीपी देने से बचें. इसके अलावा, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स भी देने से बचें. साथ ही अगर आपके साथ कोई फ्रॉड करने की कोशिश करता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं.
ये भी पढ़ें-
GTA 6 का एक नया ट्रेलर लीक, गेमिंग की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा ये नया गेम