(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या आप नया फोन लेते वक्त ये स्मार्ट ट्रिक अपनाते हैं? अगर नहीं, तो समझो आप कर रहे हैं अपना नुकसान
New Smartphone: बाजर में आजकल हर हफ्ते एक न एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है. नया फोन लेते वक्त अगर आप ये स्मार्ट तरीका अपनाते हैं तो आपको फोन औरों से सस्ता मिल सकता है.
Smartphone Buying Tips: अगर हम आपसे पूछें कि आप कोई भी नया फोन लेने से पहले उसके बारे में क्या-क्या चेक करते हैं तो आपका जवाब होगा कीमत, कैमरा, रैम, बैटरी...फलाना ढिमकाना आदि. ये सब चेक करना एक सही प्रैक्टिस भी है. जरुरी डिटेल्स चेक करने के बाद लोग फोन को ऑनलाइन आर्डर कर देते हैं. यदि ऑनलाइन कोई कार्ड डिस्काउंट मिल रहा है तो वो भी लोग ग्रैब कर लेते हैं. इससे फोन थोड़ा बहुत सस्ता मिल जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा स्मार्ट तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप नए फोन को और सस्ता बना सकते हैं.
स्मार्ट तरीका ये है
देखिए जब भी कोई नया फोन लॉन्च होता है तो कंपनी उसपर दो तरह के डिस्काउंट देती है. एक बैंक और दूसरा एक्सचेंज बोनस. ज्यादातर लोग एक्सचेंज बोनस का लाभ नहीं लेते हैं और वे यही सबसे बड़ी गलती करते हैं. दरअसल, हर स्मार्टफोन कंपनी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक्सचेंज बोनस का लाभ देती है. यहां खास बात ये होती है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट की तुलना में कंपनी के ही पुराने फोन पर आपको अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है. साथ ही फोन एक्सचेंज करने पर एडिशनल बेनिफिट भी मिलता है. कई वेबसाइट पर आपको ये लिखा दिखाई देगा- addtional discount of 1000 on company models या addtional discount on selected modesl आदि.
जैसे ये तस्वीर देखिए, इसमें आपको एक्सचेंज के अलावा 1000 रुपये का एडिशनल बेनिफिट भी मिल रहा है. इसके बाद आपको बैंक ऑफर का भी लाभ मिलेगा. इस तरह फोन की कीमत अन्य वेबसाइट की तुलना में यहां कम हो जाएगी. दूसरी बात अगर आपको एडिशनल बेनिफिट नहीं भी मिल रहा है तो आप तब भी एक्सचेंज बोनस का लाभ लीजिए क्योकि इससे फोन की कीमत जरुर 3 से 5 हजार और कम हो जाएगी और आपको बैंक डिस्काउंट के बाद इस चीज का भी फायदा मिल जाएगा. यानि औरों की तुलना में आप फोन को सस्ते में ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 5G Internet Speed Check: 5G पर आपको कितनी मिल रही है इंटरनेट स्पीड, झटपट ऐसे करें चेक