नई दिल्ली: भारत में स्मार्टबैंड और स्मार्टवॉच की डिमांड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में टेक्नोलॉजी कंपनियां इस सेगमेंट पर फोकस कर रही है. स्मार्ट वियरेबल ब्रांड Huami ने Amazfit Bip S Lite की लॉन्चिंग की घोषणा भारत में कर दी है. 29 जुलाई को Amazfit Bip S Lite लॉन्च होने जा रही है, और साथ ही इस दिन इसकी बिक्री भी शुरू होगी. आपको बता दें कि यह स्मार्टवॉच Amazfit Bip S का लाइट वर्जन होगी. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
Amazfit Bip S Lite में लगी बैटरी 30 दिनों के बैकअप का दावा करती है, यानी एक बार फुल चार्ज करो और महीने भर की छुट्टी समझो. इस वॉच में 5ATM वाटर रेसिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा. यह स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट होगी. इसके अलावा इसमें 8 स्प्रोट्स मोड्स भी मिलेंगे.इस वॉच में कलर डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले ब्राइट होगा जिसकी वजह से धूप में भी इसके डिस्प्ले को आसानी से रीड कर सकते हैं.
यह square डायल के साथ आती है और इसका डिजाइन भी अप-मार्केट लगता है. इसमें अलवेज ऑन कलर डिस्प्ले की भी सुविधा मिलेगी. Amazfit Bip S Lite की कीमत 3,799 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. यह स्मार्टवॉच ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगी.
Amazfit Bip S Lite में 150 वॉच फेसेज अपडेट के जरिए मिलेंगे. फीचर्स की बात करें तो इसमें हर्ट रेट मॉनिटर की जानकारी मिलेगी. इतना ही नहीं इसमें मौसम की भी जानकारी मिलेगी. ब्लूटूथ की मदद से म्यूजिक कंट्रोल की भी सुविधा मिलती है. फुल चार्ज करने के बाद यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 40 दिनों तक का बैकअप देगी.
Realme और Gionee स्मार्टवॉच से होगा मुकाबला
Amazfit Bip S Lite का मुकाबला Realme Watch से है, रियलमी की इस वॉच का डिजाइन भी रेक्टेंगूलर है. में 1.4 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल है.वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिआ गआ है. और 160mAh की बैटरी है.लेकिन इसकी कीमत 3,999 रुपये है.
इसके अलावा Amazfit Bip S Lite का मुकबला हाल ही में आई Gionee GSW5 स्मार्टवॉच से भी होगा. जिसकी कीमत की कीमत 2499 है. यह IP68 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है, यानी बिना किसी टेंशन के आप इसे यूज़ कर सकते हैं, यह हर मौसम में अपना काम बखूबी कर सकती है. स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आप कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं. इस Smart Watch में लगे Gravity सेंसर की मदद से यह ज्यादा सटीक एक्टिविटी को मॉनिटर करती है.
Gionee GSW5 में ऑन-द-मूव 24×7 रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, कैलोरी मीटर, एक्टिविटी की ऑटो ट्रैकिंग,स्लीप क्वालिटी और मल्टी-स्पोर्ट्स एक्टिविटी ट्रैकिंग जैसे खास फीचर्स मिलते हैं जोकि रोजाना की जरूरत के हिसाब से बेहतर हैं.
यह भी पढ़ें