जब खरीदने हो प्रीमियम Earbuds तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानें कौन से हैं बेस्ट ?
आजकल जमाना Earbuds का है. ग्राहकों के पास भी अब कई ऑप्शन हैं . Amazfit ने अपने PowerBuds को भारत में लॉन्च किया है. आइये जानते हैं क्या यह मौजूदा oneplus, realme और Huawei के Earbuds से बेहतर हैं ?
नई दिल्ली: इन दिनों मार्केट में कई Earbuds आ चुके हैं, ग्राहकों के पास भी अब कई ऑप्शन हैं, लेकिन जब बात सबसे बेस्ट और वैल्यू फॉर मनी डिवाइस की तो अक्सर में मन में कन्फ्यूश़न (confusion) आ जाता है कि किस कंपनी के Earbuds खरीदना फायदेमंद होगा. Amazfit ने अपने PowerBuds को भारत में लॉन्च किया है. आइये जानते हैं क्या यह मौजूदा oneplus, realme और Huawei के Earbuds से बेहतर हैं ?
Amazfit PowerBuds
Amazfit अपने प्रीमियम Watch के लिए जानी जाती है, और अब कंपनी ने अपना पहला TWS स्पोर्ट्स ईयरफोन PowerBuds को भारत में लॉन्च किया है. इस ट्रू वायरलेस ईयरफोन की बिक्री अमेजन इंडिया से प्राइम डे सेल में हो रही है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. अब अपनी कीमत के हिसाब से क्या यह बेहतर फीचर्स के साथ आता है ? आइये हैं.
डिजाइन
Amazfit PowerBuds दिखने में काफी प्रीमियम हैं, और इनमे काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह आपके कानों को ज्यादा आराम दे सकें, खास बात यह है कि इनके साथ मैग्नेटिक EAR Hooks मिलते हैं जिनकी मदद से ये कानों में बेहतर सपोर्ट देते हैं और गिरने का खतरा नहीं होता.
फीचर्स और साउंड
अमेजफिट पावरबड्स में ई-एनसी और न्वाइड कैंसिलेशन की सुविधा मिलती हैं, यह आपके स्मार्टफोन में आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. इसमें एचडी कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से बेहतर साउंड का अनुभव होता है. इसके अलावा गेमिंग खेलते इन पावरबड्स का मज़ा और बढ़ जाता है. इन पावरबड्स में डुअल माइक्रोफोन दिया गया है, calling के दौरान आवाज़ साफ और क्लियर रहती है. इनमें थ्री मोड दिया है जिसकी मदद से ज्यादा शोर में भी आवाज़ काफी साफ़ आती है.वर्कआउट के लिए इसमें मोशन बीट मोड भी दिया गया है. इस ईयरफोन में पीपीजी हर्ट रेट सेंसर है जो हर्ट रेट सामान्य से अधिक होने पर यूजर्स को अलर्ट करता है. यह फीचर डेली उसे के लिए खास है.
बैटरी
अमेजफिट पावरबड्स में लगी बैटरी पोर्टेबल मैग्नेटिक चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे के म्यूजिक प्ले-बैक का दावा करती है. जबकि बिना केस यह 8 घंटे का बैकअप दे देती है. पावरबड्स को बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल किया जा सकता है. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है, इसलिए आपके पसीने से भी इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
OnePlus Buds
OnePlus Buds की कीमत 4,990 रुपये है. इनका डिजाइन आउटर ईयर है यानी आधा बड्स कान के अंदर और आधा बाहर होगा. वैसे इनका डिजाइन कुछ -कुछ एपल के एयरपॉड्स जैसा ही है. OnePlus Buds में 13.4mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है. हर bud का वजन 4.6 ग्राम है यानी लम्बे समय तक आप इसे यूज़ कर सकते हैं. जबकि इसके चार्जिंग केस का वजन 36 ग्राम है.चार्जिंग केस में Warp फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.वहीं चार्जिंग केस में USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. फुल चार्ज में 30 घंटे तक का बैकअप मिलता है. वहीं इसके म्यूजिक प्ले-बैक का टाइम 7 घंटे का मिलता है.
Realme Buds Air
Realme Buds Air की कीमत 3999 रुपये हैं. रियलमी के वायरलेस इयरबड्स को फुल चार्ज करने पर 17 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा मिलती है. रियलमी के वायरलेस इयरबड्स का वजन सिर्फ 4.2 ग्राम है. कंपनी के मुताबिक इस इयरबड्स को कनेक्ट करना और यूज़ करना आसान है. इन्हें इंस्टैंट ऑटो कनेक्शन फीचर के साथ किसी भी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. हर इयरफोन में दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, एक कॉल्स के लिए और दूसरा इन-नॉइज कैंसलेशन के लिए है.
Huawei Freebuds 3i
इसकी कीमत 9,999 रुपये है. कंपनी का दावा है कि इन ईयरबड्स में बेहतर साउंड का अनुभव मिलेगा. कंपनी का दावा है कि कॉलिंग के दौरान कनेक्टिविटी और आवाज़ साफ़ रहेगी. वाटर और डस्ट प्रूफ के लिए Freebuds 3i को IPX4 की रेटिंग मिली है.इसमें 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है.Freebuds 3i का म्यूजिक प्लेबैक 3.5 घंटे का है. बड्स में कॉलिंग और म्यूजिक प्ले के लिए टच का भी सपोर्ट मिलता है.
वैल्यू फॉर मनी ? वैसे तो यहां सभी Earbuds अपने आप को बेहतर साबित करने का दावा करते हैं, लेकिन यहां Amazfit PowerBuds वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित होता है, क्योंकि इसमें प्रीमियम क्वालिटी HD कॉलिंग लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं. जबकि Huawei Freebuds 3i की कीमत काफी ज्यादा है. Realme Buds Air और OnePlus Buds के डिजाइन में नयापन कम है और बैटरी बैकअप कम मिलता है.
यह भी पढ़ें
199 रुपये वाले ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेहद किफायती, रोजाना मिलता है इतना डाटा