नई दिल्ली: स्मार्टवॉच के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो चुकी है. ये स्मार्टवॉच ट्रैकिंग फीचर्स में 80 स्पोर्ट्स मोड के साथ दी गई है. इस वॉच को पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किया गया था वहीं अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
Amazfit Stratos 3 स्पेसिफिकेशन
Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच में 1.34 इंच सर्कुलर डायल ट्रांसफ्लेक्टिव डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च की गई है. इस वॉच में चार बटन, स्टेनलेस स्टील डायल और सिलिकॉन स्ट्रैप दिए गए हैं. साथ ही साथ इस स्मार्टवॉच में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ 2 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
दमदार है बैटरी
Amazfit Stratos 3 की बैटरी इसे बहुत खास बनाती है. दावा किया जा रहा है कि इस वॉच का यूज अल्ट्रा एंड्योरेंस मोड में करते हैं तो यह 14 दिन की बैटरी बैकअप देती है इसके अलावा जब इसका यूज स्मार्ट मोड में करते हैं तो ये सात दिन का बैटरी बैकअप देगी. इसके अलावा अगर आप इस वॉच में लगे जीपीएस का इस्तेमाल करने पर एक्यूरेट मोड में यह 35 घंटे, बैलेंस्ड मोड पर 45 घंटे और पावर सेविंग मोड में 70 घंटे तक चलती है. इसमें 80 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड अवेलेबल हैं, इनमें स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग, आउटडोर स्कैटिंग, तलवारबाजी, करांटे आदि जैसे गेम दिए गए हैं.
50 मीटर गहरे पानी में भी करेगी काम
इस वॉच के सेंसर्स की बात करें तो इसमें बायोट्रैकर PPG बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 6-axis एक्सेलेरोमीटर, 3-axis जियोमैग्नेटिक सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर दिए गए हैं. साथ ही इसमें VO2Max, एक्सरसाइज़ इफेक्ट्स (TE), एक्सरसाइज़ लोड (TD) और रिकवरी टाइम डेटा ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में एनएफसी, GPS/ Glonass, ब्लूटूथ वी5.0 और वाई-फाई 802.11 b/g/n दिए गए हैं. साथ ही यह स्मार्टवॉच वॉटरप्रूफ भी है, यानी कि यह वॉच 50 मीटर गहरे पानी में भी चलेगी. हालांकि इसमें ज्यादा कलर ऑप्शन नहीं दिए गए हैं. यह वॉच आपको सिंगल ब्लैक स्ट्रैप ऑप्शन में ही उपलब्ध है.
कीमत
Amazfit Stratos 3 की कीमत भारत में 13,999 रुपये तक तय की गई है. इस स्मार्टवॉच को Flipkart और Amazfit India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Apple ने अपने डिवाइस के लिए उठाया iOS 14 से परदा, जानें क्या है इसके टॉप फीचर्स
Vu Cinema स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में हुई लॉन्च, Realme टीवी से होगा मुकाबला