धुआंधार फीचर्स वाली Amazfit T-Rex 2 स्मार्टवॉच देती है 45 दिन का बैटरी बैकअप और 150 स्पोर्ट्स मोड, जानें कीमत
Amazfit T-Rex 2 Price: स्मार्टवॉच अब ऑफिशियल हो गई है. Amazfit ने T-Rex 2 स्मार्टवॉच के लॉन्च की तारीख फिक्स हो गई है. यहां जानें स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स.
Amazfit T-Rex 2 को स्ट्रॉन्ग डिजाइन और ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च किया गया है. Amazfit की लेटेस्ट स्मार्टवॉच हाई जीपीएस तकनीक प्रदान करती है. कंपनी का दावा है कि इस वियरेबल में यूजर्स को 45 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा. हालांकि भारत में इसके लॉन्च की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन, आप हाल ही में लॉन्च हुई Amazfit GTR 2 वॉच को देख सकते हैं, जिसकी भारत में कीमत 10,999 रुपये है. इसमें वाटरप्रूफ बिल्ड, 90 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और बहुत कुछ है.
Amazfit T-Rex 2 की कीमत:
नई लॉन्च की गई Amazfit T-Rex 2 स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत लगभग 18,000 रुपये है. अमेरिकी वेबसाइट पर ये पांच कलर ऑप्शन में लिस्टेड है, जिसमें एस्ट्रो ब्लैक एंड गोल्ड, डेजर्ट खाकी, एम्बर ब्लैक और वाइल्ड ग्रीन शामिल हैं. यह 1 जून से इटली, फ्रांस और जर्मनी में लगभग 19,000 रुपये की कीमत के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.
Amazfit T-Rex 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नई Amazfit स्मार्टवॉच 1.39-इंच AMOLED टचस्क्रीन से लैस है जिसमें 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन के लिए सपोर्ट है. डिवाइस 10 एटीएम रेटेड है, जिसका अर्थ है कि यह 100 मीटर तक के पानी के दबाव के बराबर रिजिस्टेंट करने में सक्षम होगाी. कंपनी के मुताबिक, स्मार्टवॉच में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी है और यह -30 डिग्री सेल्सियस तक के अत्यधिक तापमान में भी काम कर सकती है.
जबरदस्त बैटरी बैकअप:
हुड के नीचे 500mAh की बैटरी है. Amazfit दावा कर रहा है कि सामान्य उपयोग के साथ घड़ी 24 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है. कंपनी ने बैटरी सेवर मोड भी दिया है, जिसके बारे में Amazfit का दावा है कि यह बैटरी लाइफ को 45 दिनों तक बढ़ा सकता है. इसमें डुअल-बैंड पोजिशनिंग के साथ-साथ पांच-सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम के लिए सपोर्ट भी है.
150 से स्पोर्ट्स मोड:
ये ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन का पता लगाने और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल की लगातार निगरानी करने में सक्षम है. कंपनी दावा कर रही है कि स्मार्टवॉच लगभग 150 स्पोर्ट्स मोड देती है.