Instagram के कमाल के फीचर्स, अपने चैटिंग एक्सपीरिएंस को बनाएं और भी मजेदार
Instagram यूजर्स के लिए भी कंपनी अब नए-नए फीचर्स लेकर आ रही है. इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस शानदार हो जाएगा. आइये जानते हैं इंस्टाग्राम के ऐसे काम के फीचर्स के बारे में.
![Instagram के कमाल के फीचर्स, अपने चैटिंग एक्सपीरिएंस को बनाएं और भी मजेदार Amazing Instagram features make your chatting experience even more fun Instagram के कमाल के फीचर्स, अपने चैटिंग एक्सपीरिएंस को बनाएं और भी मजेदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/26003059/instagram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फोटो और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आजकल हर कोई एक्टिव है. सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए ऐसे काम के फीचर्स जोड़ता रहता है जिससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें इंस्टाग्राम के कई काम के फीचर्स के बारे में पता भी नहीं होता. आज हम आपको इंस्टाग्राम के ऐसे कार के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस और भी मजेदार हो सकता है.
Instagram के कमाल के फीचर्स
1- सेल्फी स्टिकर्स- आप सेल्फी से बूमरैंग स्टिकर्स बना सकते हैं. जिसे आप अपने कॉन्टेक्ट्स से कन्वर्सेशन में भी भेज सकते हैं. 2- क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेज- इस नए फीचर के बाद आप इंस्टाग्राम से Messenger और Messenger से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते हैं. इससे यूजर्स को काफी आसानी होती है. 3- फॉर्वर्डिंग- आप किसी भी चैट के कंटेंट को एक साथ 5 लोगों या ग्रुप्स के साथ शेयर कर सकते हैं. 4- रिप्लाई- इस फीचर से आप चैट में खास मैसेज पर जाकर रिप्लाई कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर अभी तक ये फीचर नहीं था. 5- एनिमिटेड मैसेज इफेक्ट- आप किसी को मैसेज भेजते समय उसे और ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं. आप मैसेज में विजुअल इफेक्ट डाल सकते हैं. 6- वैनिश मोड- वैनिश मोड़ में आप खुद से डिलीट होने वाले मैसेज भेज सकते हैं. चैट सीन होने के बाद ये मैसेज डिलीट हो जाएंगे. 7- चैट कलर्स- आप चाहें तो आपनी चैट्स को कलर ग्रेडिएंट्स से पर्सनलाइज भी कर सकते हैं. 8- कस्टम इमोजी रिएक्शन्स- आप अपनी तुरंत रिएक्ट करने के लिए अपनी फेवरेट ईमोजी को शॉर्टकट तैयार करके भी रख सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)