फ्लिपकार्ट या अमेजन में ज्यादा पुरानी कंपनी कौन-सी है? दोनों में है ये दिलचस्प कनेक्शन
अमेजन की स्थापना जुलाई 1994 में जेफ बेजोस ने की थी, जबकि फ्लिपकार्ट को अक्टूबर 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने शुरू किया था.
अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही आज के टाइम पर भारत में जानी-मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं. अमेज़न की स्थापना जुलाई 1994 में जेफ बेजोस ने की थी, जबकि फ्लिपकार्ट की स्थापना अक्टूबर 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की थी. इससे स्पष्ट है कि अमेजन की स्थापना फ्लिपकार्ट से पहले हुई थी. हालांकि आज के समय में दोनों ही कंपनियों का दबदबा है. इस आर्टिकल में हम आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही कंपनियों के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.
अमेज़न से जुड़े फैक्ट्स
- जेफ बेजोस शुरू में कंपनी का नाम "कैडबरा" रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें बाद में लगा कि "कैडबरा" "कैडेवर" के समान है, उन्होंने नाम बदलकर इसे "अमेज़ॅन" कर दिया.
- अमेज़ॅन एक बुकसेलर था. अमेजन की साइट पर बेची जाने वाली पहली बुक डगलस हॉफस्टैटर की "फ्लुइड कॉन्सेप्ट्स एंड क्रिएटिव एनालॉजीज: कंप्यूटर मॉडल्स ऑफ द फंडामेंटल मैकेनिज्म ऑफ थॉट" थी.
- प्रोडक्ट को बेचने के अलाव अमेजन Amazon Web Services (AWS) के माध्यम से वेब होस्टिंग सर्विस भी देता है, जो वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है.
- 2022 तक, अमेजन 200 मिलियन से अधिक मासिक एक्टिव ग्राहकों और 1.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के मार्केट वैल्यू के साथ दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर बन चुका है.
फ्लिपकार्ट से जुड़े फैक्ट्स
- Flipkart की स्थापना भारत में हुई थी और वर्तमान में यह देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है.
- कंपनी ने एक ऑनलाइन किताबों की दुकान के रूप में शुरुआत की थी, फिर बाद में इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और घरेलू सामान सहित कई प्रोडक्ट बेचने के लिए इसका विस्तार किया गया है.
- 2018 में, फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट ने 16 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था, जिससे यह इतिहास में सबसे बड़े ई-कॉमर्स अधिग्रहणों में से एक बन चुका है.
- फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज़ सेल जैसी कई सफल पहलें भी शुरू की हैं, जो भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन सेल इवेंट में से एक है.
- फ्लिपकार्ट के संस्थापक, सचिन बंसल और बिन्नी बंसल, दोनों अमेज़न के पूर्व कर्मचारी रहे हैं.
अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दोनों का दिलचस्प इतिहास है. Amazon की ग्लोबल पहुंच है, जबकि Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है और इसने बिग बिलियन डेज़ सेल जैसी सफल पहल शुरू की है. अपने मतभेदों के बावजूद, दोनों कंपनियों ने ई-कॉमर्स इंडस्ट्री को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और बाजार में प्रमुख खिलाड़ी बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें - किसी प्लग में दो और किसी में तीन पिन क्यों होते हैं? भारत की आजादी से जुड़ी है इसकी रोचक कहानी