अब हवाई जहाज से डिलीवरी करेगा अमेजन, इन शहरों के लोगों को मिलेगा फटाफट सामान
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने कार्गो एयरलाइन Quikjet के साथ पार्टनरशिप की है. अब कंपनी हवाई जहाज के जरिए फास्ट डिलीवरी करेगी.
Amazon air service: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन दुनिया भर में लोकप्रिय है. कंपनी की सर्विस आज भारत के दूर-दूर गांवों और कस्बों तक पहुंच चुकी है. अपनी डिलीवरी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए अमेजन ने अमेजन एयर सर्विस लॉन्च की है. दरअसल, कंपनी ने कार्गो बेस्ड एयरलाइन क्विकजेट (Quikjet) के साथ पार्टनरशिप की है ताकि सामान की डिलीवरी फटाफट हो और ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क को बेहतर बनाया जा सके.
इन शहरों में होगी फास्ट डिलीवरी
आप सभी ने कभी न कभी अमेजन से सामान जरूर ऑर्डर किया होगा. अभी हाल ही में इस प्लेटफार्म पर 'रिपब्लिक डे सेल' चली थी जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस बीच अपने डिलीवरी नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने बेंगलुरु बेस्ड कार्गो एयरलाइन क्विकजेट के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है. इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में फटाफट सामान की डिलीवरी करेगी. बता दें, अमेज़न देश की पहली ई-कॉमर्स कंपनी बनी है जो थर्ड पार्टी करियर के साथ पार्टनरशिप करके एयर नेटवर्क के तहत डिलीवरी करेंगी.
New today: Amazon Air takes off in India! 🛫
— Amazon (@amazon) January 24, 2023
Two aircraft will make flights daily to ship thousands of packages across Hyderabad, Bengaluru, Delhi, and Mumbai. https://t.co/yEUehEIkwr pic.twitter.com/xqDOzkmUxY
यहां पहले से होती है हवाई जहाज से डिलीवरी
अमेजन यूनाइटेड स्टेट्स और यूरोप में पहले से ही एयर कार्गो सर्विस देता है. अब भारत तीसरा देश बन गया है जहां कंपनी ने ये सर्विस शुरू की है. इससे कस्टमर को फटाफट सामान मिलेगा और कंपनी भी अपने नेटवर्क को स्ट्रांग बना पाएगी. अमेजन के इस कदम से फ्लिपकार्ट और तमाम दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को टफ कंपटीशन मिलने वाला है. अमेजॉन एयर डिलीवरी के लिए बोइंग 737-800 विमान का फुल कार्गो स्पेस अब यूज करेगा.
इन स्मार्टफोन पर मिल रही अच्छी डील
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप इस वक्त रेडमी नोट 12 5G, रेडमी 10 पावर, ओप्पो A78 5G, सैमसंग गैलेक्सी M13 आदि स्मार्टफोन को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. इन मोबाइल फोन पर आप 2 से 3,000 रुपये तक की बचत आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढें:
ChatGPT ने बताया राजनीति में कैसे उतर सकते हैं आप, सोशल प्रोफाइल को मजबूत करने के भी दिए टिप्स