'धोखा हुआ...', Amazon से ऑर्डर किया 1 लाख रुपये का नया लैपटॉप, बदले में शख्स को मिली ये चीज
Viral News: एक ग्राहक ने अमेज़न से 1 लाख रुपये का लैपटॉप खरीदा, लेकिन उसे बदले में ऐसी चीज मिली, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. यूजर ने एक्स पर कंपनी को टैग कर शिकायत की है.
!['धोखा हुआ...', Amazon से ऑर्डर किया 1 लाख रुपये का नया लैपटॉप, बदले में शख्स को मिली ये चीज Amazon Customer Orders Laptop Worth Rs 1 Lakh Receives Old Laptop Social Media Post Goes Viral 'धोखा हुआ...', Amazon से ऑर्डर किया 1 लाख रुपये का नया लैपटॉप, बदले में शख्स को मिली ये चीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/f81b5aac6c24cb3ea1642eb5cec3aea71715232043368208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazon Online Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन ऑनलाइन ऐप्स की विश्वसनीयता धीरे धीरे कम होती जा रही है. इसकी वजह है यूजर्स को सही प्रोडक्ट ना देना और उनके साथ धोखा करना. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मामले की पूरी जानकारी दी है. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन से 1 लाख रुपये का लैपटॉप खरीदा था. जब यूजर ने पहली बार लैपटॉप देखा तो उसने सोचा कि उसे 1 लाख रुपये में एक चमकदार नया लैपटॉप मिल रहा है, लेकिन इसके बजाय, उसे एक इस्तेमाल किया हुआ लैपटॉप मिल गया. यूजर ने वीडियो बनाकर कंपनी को टैग किया है और इसकी शिकायत की है.
यूजर ने पोस्ट शेयर कर निकाली भड़ास
पोस्ट में यूजर ने लिखा कि उसने 30 अप्रैल को अमेजन से लेनोवो लैपटॉप ऑर्डर किया और 7 मई को उसकी डिलीवरी हो गई. लेकिन जब उसने लेनोवो की आधिकारिक साइट पर वारंटी पीरियड की जांच की, तो यह दिसंबर 2023 में शुरू हो चुकी थी. इससे यह स्पष्ट हो गया कि लैपटॉप का उपयोग पहले भी किया जा चुका है. यूजर ने लिखा, "अमेजन ने मुझे धोखा दिया. @amazonIN पुराने प्रोडक्ट्स को नया बताकर बेच रहा है. आज मुझे अमेजन से एक नया लैपटॉप मिला, लेकिन इसका उपयोग पहले ही किया जा चुका था और वारंटी दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी."
I Was Scammed By Amazon!@amazonIN selling used products as new.
— Rohan Das (@rohaninvestor) May 7, 2024
Today I received a "new" laptop from Amazon, but it had already been used and the warranty started in December 2023.@Lenovo @Lenovo_in pic.twitter.com/TI8spJffgm
यूजर्स ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "अमेजन धीरे धीरे भरोसा खो रहा है." एक और यूजर ने लिखा, "कोई भी अब उस पर भरोसा नहीं करेगा." एक और यूजर ने लिखा, "मेरे साथ भी पहले ऐसा हो चुका है."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)