ये हैं 2 हजार रुपये से कम की 3 न्यू लॉन्च स्मार्ट वॉच, फीचर में दमदार और लुक है बेहद शानदार
अमेजन पर Noise, Boat और Syska की स्मार्ट वॉच लॉन्च हुई हैं और ये लॉन्चिंग ऑफर में 80% तक के डिस्काउंट पर मिल रही है. इन स्मार्ट वॉच में स्क्वायर और राउंड दोनों तरह का स्टाइल मिल रहा है
![ये हैं 2 हजार रुपये से कम की 3 न्यू लॉन्च स्मार्ट वॉच, फीचर में दमदार और लुक है बेहद शानदार Amazon Deal On Smart Watch Upcoming NoiseFit Twist Syska Stellar Boat Wave Edge Smart Watch Under 2000 ये हैं 2 हजार रुपये से कम की 3 न्यू लॉन्च स्मार्ट वॉच, फीचर में दमदार और लुक है बेहद शानदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/0fb4af500a2aa95b3127d5f7d11cdb351673081275769256_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smart Watch Deal On Amazon: बोट की न्यू लॉन्च वॉन Wave Edge जिसकी कीमत 8,999 है उसे डील में सिर्फ 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 2 हजार से कम में और भी ऑप्शन चाहिये तो नॉइज़ फिट ट्विस्ट की कीमत 1,999 रुपये हैं और ये 12 जनवरी से सेल के लिये मिलेगी. सिस्का स्टॉलर वॉच की कीमत 1,799 रुपये से शुरू है और ये 10 जनवरी से अमेजन पर मिलेगी.
1-boAt Newly Launched Wave Edge with 1.85" HD Display, Advanced Dedicated Bluetooth Calling Chip, Functional Crown, 100+ Sports Modes,Widget Control,AI Voice Assistance,Inbuilt Games, IP68
- इस स्मार्ट वॉच की कीमत है 8,999 रुपये जो डील में 78% के डिस्काउंट के बाद 1,999 रुपये में मिल रही है. वॉच को ब्लैक, बैश़, ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है. वॉच में 1.85 इंच का HD डिस्प्ले है.
- इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं. साथ ही सभी फिटनेस फीचर्स और वॉइस असिस्टेंट भी है. वॉच की बैटरी 7 दिन तक चलती है. इसमें 20 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं. साथ ही कॉलिंग के लिये स्पीकर और माइक भी दिया है. वॉच में 3 इन बिल्ट गेम भी दिये हैं और ये IP68 लेवल की स्वैट, वाटर रेसिस्टेंट है.
2-NoiseFit Twist Smart Watch
- अमेजन पर दूसरी बेहद स्मार्ट वॉच लॉन्च हुई है NoiseFit Twist. इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 1,999 रुपये में मिल रही है. ये वॉच 12 जनवरी से सेल के लिये मिलेगी
- इस वॉच को नॉइजफिट एप से कनेक्ट कर सकते हैं. ये भी राउंड डायल की स्मार्ट वॉच है जिसमें 1.38 इंच का HD डिस्प्ले है. वॉच के डायल में मेटलिक फिनिश है और पीच, मरून और ब्लैक कलर का ऑप्शन है.
Amazon Deal On NoiseFit Twist Smart Watch
3-Syska Stellar Smart Watch
स्मार्ट वॉच में तीसरी बेहद सस्ता ऑप्शन Syska Stellar का है जिसका लॉन्चिंग प्राइस सिर्फ 1,799 रुपये है. इस वॉच को 10 जनवरी से अमेजन से खरीद सकते हैं.. इस स्मार्ट वॉच का राउंड 1.28 इंच का HD डायल है. वॉच की बैटरी 7 दिन तक चलती है. इस स्मार्ट वॉच से ब्लूटूथ कॉल कर सकते हैं. वॉच में ब्लैक, सिल्वर और ब्लू कलर का ऑप्शन है.
Amazon Deal On Syska Stellar Smart Watch
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)