Amazon से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कंपनी ने 300 रुपये से कम कीमत के 1.2 करोड़ प्रोडक्ट्स से रेफरल फीस हटा दी है. यह अब तक कंपनी की तरफ से की गई सबसे बड़ी कटौती है और इससे अमेजन पर सामान बेचने वाले छोटे बिजनेसेस को फायदा होगा. यह फैसला 7 अप्रैल से लागू हो जाएगा. रेफरल फीस कम होने से सेलर अपने प्रोडक्ट्स की कीमत कम कर सकते हैं, जिसका फायदा ग्राहकों को होने जा रहा है. आइए यह पूरी खबर जानते हैं.


135 कैटेगरी के प्रोडक्ट्स से हटी रेफरल फीस


अमेजन के इस एक फैसले का असर कपड़े, जूते, ज्वेलरी, ग्रॉसरी, होम डेकोर, ब्यूटी, टॉयज और किचन प्रोडक्ट्स समेत 135 कैटेगरी पर पड़ेगा. बता दें कि रेफरल फीस वह कमीशन होता है, जो सेलर हर बिक्री पर अमेजन को देता है. यह अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 2 से लेकर 16 प्रतिशत तक हो सकता है. रेफरल फीस हटने से अब सेलर की जेब में ज्यादा पैसा जाएगा. इससे सेलर के लिए अपने प्रोडक्ट्स की कीमत कम करना आसान हो जाएगा. बता दें कि यह फैसला केवल 300 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर ही लागू होगा.


शिपिंग रेट भी कम किए


रेफरल फीस हटाने के अलावा अमेजन इंडिया ने सेलर्स के लिए शिपिंग रेट भी कम कर दिए हैं. अब उन्हें 77 की जगह 65 रुपये चुकाने होंगे. साथ ही कंपनी ने एक किलोग्राम से कम वजन के लिए 17 रुपये तक की हैंडलिंग फीस को भी कम कर दिया है. कंपनी ने कहा कि इससे प्लेटफॉर्म के लिए सेलर्स को आकर्षित करना आसान होगा और वो अधिक कंपीटिटिव प्राइस ऑफर कर पाएंगे. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि सेलर प्लेटफॉर्म को जितनी फीस देते हैं, उनमें से 90-95 प्रतिशत रेफलर और शिपिंग फीस हो होती है. 


ये भी पढ़ें-


अगले हफ्ते से इन मोबाइल नंबरों पर बंद हो जाएगी UPI सर्विस, नहीं कर पाएंगे पेमेंट, बचने के लिए करें ये काम