Amazon Kindle : अमेजन किंडल अनलिमिटेड ऐप जिसे रीडिंग एप के तौर पर जाना जाता है. हम भी यही उम्मीद करते हैं कि इस एप का इस्तेमाल पढ़ने के लिए किया जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ बच्चे इसका इस्तेमाल अश्लील कंटेंट देखने के लिए कर सकते थे. यह जानने के बाद कि किंडल ऐप पर बच्चे अश्लील कंटेंट देख सकते हैं, Google और Apple ने अमेजन पर चिंता जताई है. दोनों कंपनियों ने अमेजन किंडल से अनुचित कंटेंट को नाबालिगों तक पहुंचने से रोकने के लिए अपनी कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी को मजबूत करने की सलाह दी है.


आखिर क्या है पूरा मामला?


Google और Apple उस समय हरकत में आ गए, जब किंडल ऐप पर अश्‍लील इमेज की पहुंच के बारे में पूछने के लिए रायटर्स ने कंपनियों से कॉन्टैक्ट किया. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन किंडल ऐप पर कई ऐसे कंटेंट्स मिले हैं, जिनमें अश्‍लील फोटोग्राफ्स और वीडियो पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन किंडल ऐप पर कई अश्‍लील ई-बुक्स मौजूद हैं, जिसे बच्चे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. बुक से साथ समस्या यह है कि इन दोनों में अश्‍लील तस्‍वीरें शामिल हैं, जो बच्चों के लिए बिल्‍कुल उचित नहीं है. 


अमेजन ने क्या कहा?


रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दो परिवारों ने बताया कि उनके किशोर बेटों ने अमेजन की किंडल अनलिमिटेड ई-बुक सब्सक्रिप्शन सर्विस के माध्यम से अश्‍लील कंटेंट डाउनलोड किया और किंडल आईफोन ऐप पर अश्‍लील तस्वीरें देखीं हैं. रिपोर्ट पर जवाब देते हुए, अमेजन ने कहा, "हम अपने कस्टमर्स और उनके परिवारों के लिए एक सुरक्षित शॉपिंग और पढ़ने का अनुभव प्रदान करने की कोशिश करते हैं. हम इस तरह के केस को गंभीरता से लेते हैं. हम सभी उपलब्ध लिस्ट को रिव्यू कर रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं."


एपल और गूगल ने दी चेतावनी


कई लोगों के मन में सवाल होगा कि मसला तो अमेजन का है फिर एपल और गूगल बीच में क्यों बोल रहे हैं. वास्‍तव में एप तो एपल और गूगल के स्टोर पर ही है. ऐसे में, Apple और Alphabet ने Amazon को चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो Kindle ऐप को उनके ऐप स्टोर से हटाया जा सकता है. दोनों कंपनियां चिंतित हैं कि अश्‍लील कंटेट तक बच्चों पहुंच हो सकती है, जो उनकी गाइडलाइन के खिलाफ है.
 
यह भी पढ़ें - मीडिया के साथ कैप्शन भेजने वाले फीचर में थी कमी, लोग हुए परेशान तो WhatsApp ने किया ये काम