Latest iPhone: जानिए Amazon पर कब से मिलने वाला iPhone 14, और क्या खास है इस फोन में?
7 सितंबर को एप्पल कंपनी का नया फोन iPhone 14 लॉन्च हो गया है. इस सीरीज में 4 फोन लॉन्च किए गए हैं, जो अक्टूबर से अमेजन पर मिलेंगे. जानिए iPhone 14 के फीचर्स की पूरी डिटेल.
![Latest iPhone: जानिए Amazon पर कब से मिलने वाला iPhone 14, और क्या खास है इस फोन में? Amazon Features Price iPhone 14 Specifications In Hindi Launch Date Latest iPhone: जानिए Amazon पर कब से मिलने वाला iPhone 14, और क्या खास है इस फोन में?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/49a907aa906c540a0c2749073c47a9661662637683963256_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone 14 On Amazon: आईफोन यूजर्स को बेसब्री से iPhone 14 के लॉन्च का इंतजार था. नये आईफोन में क्या खास होगा क्या स्पेसिफिकेशन होंगे इसको लेकर कस्टमर्स में काफी उत्सुकता थी. इस फोन को अक्टूबर में अमेजन से खरीद सकते हैं. अमेजन पर iPhone 14 की कीमत क्या रहने वाली है इसका खुलासा नहीं हुआ.
Link For All Amazon Deal And Offer
एप्पल में आईफोन 14 में 4 फोन लॉन्च किये हैं जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Plus शामिल हैं. आईफोन 14, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro की स्क्रीन साइज 6.1 इंच होने वाली है जबकि iPhone 14 Plus का साइज 6.7 इंच होगा.
फोन में क्रैश डिटेंशन का फीचर है जिसमें फोन बड़े कार एक्सीडेंट को डिटेक्ट कर सकता है और ऑटोमेटिकली इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकता है.
आईफोन 14 का कैमरा
- फोन का कैमरा भी सबसे शानदार होने वाला है फोन में प्रो कैमरा सिस्टम है जिसमें 48MP का मेन कैमरा है और साथ ही एक अल्ट्रा वाइड और दूसरा टेलीफोटो कैमरा है.
- फोन के फ्रंट कैमरा में ऑटो फोकस है. साथ ही इस फोन से बेहद कम लाइट में भी बेहद साफ फोटो क्लिक कर सकते हैं. बच्चों के स्पोर्ट्स की, हाइकिंग वॉकिंग या किसी मूवमेंट की वीडियो बनाने के लिये इसमें एक्शन मोड दिया है.
फोन के बाकी खास फीचर्स
- फोन में बेहद पावरफुल बैटरी है जिसमें आईफोन 14 में 20 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकते हैं और आईफोन 14 प्लस में 26 घंटे तक वीडियो चला सकते हैं.
- फोन में 5-Core GPU के साथ A15 बायोनिक चिप लगी है जिससे फोन यूज करते वक्त या गेमिंग के दौरान स्पीड फास्ट रहती है
- फोन की स्क्रीन में सुपर रेटिन XDR डिस्प्ले टेक्नॉलोजी है साथ ही इसके एक वेरियेंट में ऑलवेज ऑन स्क्रीन का भी फीचर है. फोन की स्क्रीन में ड्यूरेबल सेरेमिक शील्ड लगी है.
- आईफोन 14 में कई तरीके से आप स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं और उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. ये फोन वाटर रेसिस्टेंट है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)