Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और Flipkart बिग बिलियन डेज़ सेल 2022 इस दिन होगी शुरू, ऑफर्स को जान आप झूम उठेंगे
Amazon Great Indian Festival सेल सैमसंग और iQoo द्वारा स्पॉन्सर्ड है, इसलिए इस सेल में हमें इन दोनों ब्रांड्स से कुछ अच्छे ऑफर मिलने की उम्मीद हैं.
Amazon Flipkart Festival Sale: भारत की दो ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon और Flipkart दोनों अपनी बड़ी दिवाली सीजन की सेल के लिए तैयार हो चुके हैं. Amazon का Great Indian Festival और Flipkart की Big Billion Days सेल इस साल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है. अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) सेल सैमसंग और iQoo द्वारा स्पॉन्सर्ड है, जबकि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (Flipkart की Big Billion Days) Noise, Asus और Poco द्वारा स्पॉन्सर्ड है. आइए दोनों सेल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल
Amazon Great Indian Festival सेल सैमसंग और iQoo द्वारा स्पॉन्सर्ड है, इसलिए इस सेल में हमें इन दोनों ब्रांड्स से कुछ अच्छे ऑफर मिलने की उम्मीद हैं. सेल शुरू होने के बाद, वनप्लस, सैमसंग, आईक्यूओओ और श्याओमी जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं से छूट और ऑफ़र भी मिल सकते हैं. Amazon ने यह भी संकेत दिया है कि Redmi 11 Prime 5G, iQoo Z6 Lite 5G और हाल ही में लॉन्च iPhone 14 सीरीज पर कुछ ऑफर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा, जो लोग स्मार्टवॉच, लैपटॉप, हेडफोन और अन्य टैबलेट जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं, उन्हें 75% तक की छूट मिल सकती है. ई-कॉमर्स अमेजन ने कहा कि वह बिक्री शुरू होने के हर छह घंटे बाद नए ऑफर पेश करेगा.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर भारी छूट की पेशकश करेगा. Poco F4, Pixel 6a, Poco X4 Pro 5G, Oppo Reno 8, Motorola Edge 30, Realme 9 5G, Poco C31, Vivo T1 5G और Samsung F13 को खरीदने के बारे में सोचने वाले लोग यह जानकर खुश होंगे कि ये फोन फ्लिपकार्ट के द्वारा इस सेल में डिस्काउंट पर उपलब्ध किए जाएंगे. इसके अलावा, यह सेल Noise, Asus और Poco द्वारा स्पॉन्सर्ड है, इसलिए इन ब्रांड्स में भी कुछ छूट की उम्मीद की जा सकती हैं. बता दें, इस सेल में Google Pixel 6a पर भी एक शानदार छूट है, जिसका खुलासा पहले ही हो चुका है.
फ्लिपकार्ट गेमिंग लैपटॉप पर 40 फीसदी तक और मॉनिटर और प्रिंटर पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा, ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) कार्ड रखने वालों के लिए 10 प्रतिशत की तत्काल छूट दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
सोच समझकर खरीदें Apple Smart Watch, इसकी रिपेयरिंग कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश !