Amazon Shopping Feed: सोशल मीडिया पर आज रील्स खूब देखी जाती हैं. या तो कोई रील बना रहा है या फिर उसे देख रहा है. कई सारे ऐप्स पर रील्स देखने और बनाने का ऑप्शन मिलता है. इस फॉर्मेट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन भी इस फॉर्मेट को ऐप पर लाने जा रही है. फिलहाल कंपनी ने रील फॉर्मेट बेस्ड शॉपिंग फीचर यूनाइटेड स्टेट्स में कुछ लोगों के लिए रोल आउट किया है. इस फॉर्मेट में लोगों को ड्रेस या कोई दूसरा आइटम रील फॉर्मेट में दिखता है जिसे इनफ्लुएंसर्स या कंटेंट क्रिएटर द्वारा बनाया गया होता है. यूजर्स आइटम्स के बीच स्विच करने के लिए रील की तरह अप-डाउन कर सकते हैं.
ये फीचर फिलहाल यूनाइटेड स्टेट्स में कुछ लोगों के लिए जारी किया गया है. ऐप के अंदर 'इंस्पायर' नाम से एक ऑप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक करते ही लोगों से सबसे पहले उनका इंटरेस्ट पूछा जाता है. यानी कि आप किस तरह का सामान खरीदना चाहते हैं. जैसे मेकअप, स्किन केयर, pet आइटम, गेमिंग प्लांट्स आदि. इसके बाद आपको रील्स की तरह वीडियो दिखने लगती हैं. यदि कोई आइटम आपको पसंद आता है तो आप उसे रील की तरह लाइक भी कर सकते हैं साथ ही आप उस आइटम पर क्लिक कर उसकी डिटेल और फिर उसे ऑर्डर भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर अमेजन लोगों को एक नए तरह का शॉपिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने वाला है.
कंटेंट क्रिएटर कमा पाएंगे पैसा
ऐसे कंटेंट क्रिएटर जो अमेजन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम के लिए एनरोल कर अपनी वीडियो प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हैं वह इसके जरिए पैसा कमा सकते हैं. दरअसल, जब इस वीडियो के जरिए कोई कस्टमर सामान खरीदेगा तो कमीशन के तौर पर कुछ हिस्सा कंटेंट क्रिएटर को कंपनी देगी. कंटेंट क्रिएटर के अलावा ब्रांड या दुकानदार आदि भी अमेजॉन 'इंस्पायर' में पोस्ट कर सकते हैं.
भारत में कब आएगा ये फीचर?
फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं है कि भारत में अमेजन कब इंस्पायर नाम का ये फीचर रोलआउट करेगा. लेकिन पॉपुलैरिटी को देखते हुए इतना जरूर कहा जा सकता है कि कंपनी जल्द इसे मास लेवल पर रोल आउट करेगी.
यह भी पढ़ें: Lava Agni 2 5G की कीमत लॉन्च से पहले हुई रिवील, मिलेंगे ये स्पेक्स