Amazon Prime Lite Plan: सिनेमाघरों और टीवी में पिक्चर देखने के बजाय आज लोग OTT ऐप्स में नई मूवीज या वेब-सीरीज देखना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग मोबाइल पर ही OTT ऐप्स को देखते हैं. इस बीच OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम ने एक सस्ता सालाना रिचार्ज प्लान पेश किया है. कम्पनी ने इसका नाम अमेजन प्राइम लाइट रखा है जिसका सालाना चार्ज 999 रुपये है. वैसे अमेजन तीन तरह के प्लान पेश करता है जिसमें मंथली, क्वार्टेली और सालाना प्लान शामिल है. अभी तक कंपनी 1,499 रुपये का सालाना प्लान ग्राहकों को ऑफर करती थी जिसमें उन्हें 4K कंटेंट और 6 डिवाइसेज का सपोर्ट मिलता है.
प्राइम लाइट में सिर्फ इतने डिवाइस हैं सपोर्टेड
अमेजन ने प्राइम लाइट प्लान पहले कुछ सेलेक्टेड लोगों के लिए जारी किया था. अब कंपनी ने ये प्लान सभी के लिए रोलआउट कर दिया है. 999 रुपये के प्लान में यूजर्स को एचडी कंटेंट, 2 डिवाइसेज का सपोर्ट और फास्ट डिलीवरी सपोर्ट कंपनी की तरफ से मिलेगा. प्राइम लाइट में यूजर्स को Ads भी देखने को मिलेंगे.
अमेजन के अलावा Netflix भी अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है. कंपनी ने चुनिंदा देशो में पासवर्ड शेयरिंग को खत्म कर दिया है ताकि हर कोई अपना सब्सक्रिप्शन खरीद सके. पासवर्ड या अकाउंट शेयरिंग पर कार्रवाई अभी भारत में नहीं हो रही है क्योंकि
नेटफ्लिक्स की स्थिति भारत में उतनी मजबूत नहीं है. अमेजन की तरह नेटफ्लिक्स भी अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक विज्ञापन-समर्थित स्ट्रीमिंग यानि Ads को प्लेटफार्म पर लाने की सोच रहा है ताकि प्राइस में कुछ कमी लाई जा सके.
Jio का सालाना प्लान
रिलायंस जियो ने आईपीएल खत्म होते ही जियो सिनेमा के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया था. इसकी कीमत भी अमेजन की तरह ही है. कंपनी 999 रुपये का JioCinema Premium प्लान ग्राहकों को ऑफर करती है जिसमें वे HBO और Warner Bros से जुड़े कंटेंट देख सकते हैं. इस प्लान के तहत यूजर्स 4 डिवाइसेज पर कंटेंट स्ट्रीम और उसे 4K रिजॉल्यूशन में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Twitter पर पता चलेगा कहां हैं नौकरी के मौके, कंपनी ला रही है जॉब लिस्टिंग फीचर