(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जिसे भी पढ़ने-लिखने का शौक है उसके लिये बड़े काम का है ये न्यू लॉन्च डिवाइस, गिफ्टिंग के लिये भी है बेस्ट
आपको पढ़ने-लिखने पसंद है और अपने कंफर्ट में बुक पढ़ना चाहते हैं तो अमेजन से डील में ये न्यू लॉन्च किंडल खरीद सकते हैं. इस 1 डिवाइस से 2-4 नहीं लाखों किताबें पढ़ सकते हैं और वो भी कहीं और कभी भी.
Amazon Offer On Kindle: किंडल एक Amazon का बनाया डिवाइस है जो Wi-Fi से चलता है. इसमें अमेजन प्राइस मेंबर्स के लिये लाखों बुक्स का फ्री ई एडिशन होता है. इसकी लाइब्रेरी में हजारों बुक्स सेव करके उनको किसी भी टाइम पढ़ सकते है. इस डिवाइस में आप हर तरह के नॉवल, धार्मिक किताबें, बेस्ट सेलर, या बच्चों के लिये एजुकेशनल किताबें ऑनलाइन पढ़ सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं.
क्यों बेस्ट डिवाइस है किंडल?
अगर आपको सहूलियत के हिसाब से कभी कोई बुक पढ़नी है या कई बार ऐसा होता है ट्रैवल में किताबें साथ ले जाना भूल जाते हैं या बैग में ज्यादा बुक्स लेकर जाना संभव नहीं तो इस टैबलेट जैसे डिवाइस में हजारों किताबें सेव करके ले जा सकते हैं. ये काफी लाइटवेट और वाटरप्रूफ हैं जिससे ये बेहद ट्रैवल फ्रेंडली है. इसकी खासियत एडजस्टेबल लाइट और फॉन्ट हैं जिनको आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. इस डिवाइस के कई वेरियेंट हैं जिसकी कीमत 8 हजार से शुरु है और सबसे लेटेस्ट मॉडल की कीमत 24 हजार रुपये है. किंडल स्पेसिफिकली ऑनलाइन किताबे पढ़ने का डिवाइस है जिसमें आपको पूरे वर्ल्ड की बुक्स का कलेक्शन मिल जायेगा.
1-All-new Kindle (2022 release) – The lightest and most compact Kindle, now with a 6” 300 ppi high-resolution display, and 2x the storage (Black)
- इस न्यू लॉन्च किंडल की कीमत है 9,999 रुपये लेकिन ऑफर में 10% डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें ब्लैक और ब्लू कलर का ऑप्शन है.
- अगर आपको बुक्स पढ़ने का शौक है तो ये गैजेट बेहद उपयोगी है. इसमें लाखों किताबों का ऑनलाइन एडिशन मिलेगा.इसका साइज 6 इंच है और ग्लेर फ्री डिसप्ले है साथ ही फॉन्ट भी लाइट या डार्क कर सकते हैं
- इसकी स्क्रीन को इस तरह डिजायन किया गया है कि आंखों पर ज़ोर ना पड़े और न्यूजपेपर, मैगज़ीन या नॉवल पढ़ने जैसा कंफर्ट आता है
- ये सबसे लाइट और कॉम्पैक्ट साइज का किंडल है जिसमें 300 ppi हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है जिससे टैक्स्ट और इमेज बिल्कुल साफ दिखती हैं
- इसकी बैटरी भी 1 बार फुल चार्ज होने पर करीब 6 दिन तक चल सकती है. इसमें 16 GB का स्टोरेज है जिसमें आप काफी किताबों का ऑनलाइन एडिशन स्टोर कर सकते हैं.
2-Kindle Paperwhite (10th gen) -with Built-in Light, Waterproof, 32 GB, WiFi + Free 4G LTE
किंडल में 10th gen का मॉडल मिल रहा है 15,999 रुपये में जिसकी कीमत है 17,999 रुपये लेकिन डील में 11% का डिस्काउंट है. इसमें बिल्ट इन लाइट है और ये वाटरप्रूफ भी है. 300 ppi glare-free display जिससे इसे पढ़ने में न्यूजपेपर पढ़ने जैसा फील आता है. इसकी स्क्रीन लाइट और फॉन्ट को एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें 32 GB का स्टोरेज है जिससे इसकी लाइब्रेरी में हजारों बुक्स सेव कर सकते हैं. एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी कई दिन तक चलती है. इसमें आप जिस बुक को पढ़ रहे हैं उसके बुककवर को डिस्प्ले में देख सकते हैं और स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.