Amazon Pay Cash Load System: RBI ने 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया है और सभी से अपने नोट्स को बैंक जाकर बदलने की अपील की है. RBI ने 2,000 रुपये के नोट को बदलने के लिए लोगों को एक समय सीमा दी है. इस अनाउंसमेंट के बाद लोग बैंक जाकर 2,000 रुपये के नोट बदलवा रहे हैं. नोटों को आसानी से बदलने में लोगों की मदद करने के लिए ई-कॉमर्स अमेजन ने 'अमेजन पे कैश लोड सिस्टम' की शुरुआत की है. इसके तहत आप एप घर के दरवाजे पर भी महीने में 50,000 रुपये तक बदलवा सकते हैं. जानिए कैसे?


अमेजन के द्वारा बदले गए नोट के लिए आपको पैसे ऑनलाइन आपके 'अमेजन पे वॉलेट' में मिलेंगे. यानि अमेजन आपको कैश नहीं देगा. आप चाहें तो अमेजन पे में आएं पैसो से खरीदारी या इन्हें अपने बैंक में भी ट्रासंफर कर सकते हैं.


ऐसे बदले 2000 के नोट



  • 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन से कुछ सामान आर्डर करना होगा जो कैश लोड के लिए योग्य हो. 

  • चेकआउट प्रोसेस के दौरान, "कैश ऑन डिलीवरी" ऑप्शन को चुनें. 

  • अब जब डिलीवरी एजेंट आपके घर पर आएगा तो उसे सूचित करें कि आप अपने Amazon Pay बैलेंस में पैसे जमा करना चाहते हैं.

  • एजेंट को पैसे दें, डिलीवरी पर्सन इन पैसो की जांच करेगा और सही पायें जाने पर वह हाथ के हाथ आपके अमेजन पे वॉलेट में दिए हुए पैसे ट्रांसफर कर देगा.

  • लेन-देन पूरा हो जाने के बाद आप अमेज़न पे बैलेंस की जांच कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे सफलतापूर्वक जमा हो गए हैं या नहीं. 


RBI ने फिलहाल लोगों को 30 सितम्बर तक का समय 2,000 रुपये के नोट को बदलने के लिए दिया है. इसके बाद परिस्थिति को देखते हुए RBI इस समय सीमा को और बड़ा सकता है. ध्यान दें, ऐसा जरुरी नहीं है कि डेट बड़े. RBI इसके लिए जांच करेगा और फिर कोई निर्णय लेगा.   


यह भी पढ़ें: Pixel स्‍मार्टफोन का भारत में होगा प्रोडक्‍शन, सप्‍लायर्स की तलाश में है Google