आज से शुरू हुई इन 2 न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन की सेल, प्राइम मेंबर्स को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
अमेजन प्राइम डे सेल लाइव हो गई है और आप कल रात 12 बजे तक कई आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल में न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Amazon Prime Day Sale: अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो अभी हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस और रियल मी के स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हैं. दरअसल, इन दोनों स्मार्टफोन पर प्राइम मेंबर्स को डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानि सामान्य ग्राहक की तुलना में आप इन न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद पाएंगे. अमेजन प्राइम डे सेल कल रात 12 बजे तक लाइव रहेगी. सेल में आप Oneplus Nord 3 और Realme Narzo 60 Pro स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
oneplus Nord 3 को कंपनी ने 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 33,999 रुपये और 37,999 रुपये है. लेकिन आप अमेजन प्राइम डे सेल के तहत दोनों स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसी तरह Relame Narzo 60 pro को भी आप 1,500 रुपये के डिस्काउंट पर अमेजन से खरीद सकते हैं. वैसे मोबाइल फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. इन 2 स्मार्टफोन के अलावा भी कई गैजेट्स पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में यदि आप कोई नया गेजेट्स लेने की सोच रहे हैं तो ये समय इसकी खरीदारी का बेस्ट है.
स्पेक्स
वनप्लस के फोन में कंपनी 5000 एमएएच की बैटरी,50 MP का प्राइमरी कैमरा, 6.74 इंच की डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का सपोर्ट देती है. फोन के साथ 80 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर भी मिलता है. रियल मी के फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, Dimensity 7050 5G चिसपेट, 100MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.
सेल में आप सैमसंग गैलेक्सी M34 स्मार्टफोन को 16,999 रुपये,IQOO neo 7 Pro को 31,999 रुपये और Motorola Razr 40 अल्ट्रा को 82,999 रुपये में खरीद सकते हैं.वैसे मोटोरोला के फोन की कीमत बाजार में 89,999 रुपये है. ये दुनिया का सबसे पतला और बड़ी कवर डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन है.
यह भी पढें; Tinder या Bumble के बजाय पार्टनर ढूंढ़ने के लिए एलन मस्क ने सुझाया ये प्लेटफार्म