आगामी 20 जुलाई से Amazon Prime Day Sale की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर लोगों ने अपनी अपनी शॉपिंग लिस्ट भी तैयार कर ली है. लेकिन सेल लाइव होने से पहले साइबर अपराधी एक्टिव हो गए हैं, जो लोगों की जमा पूंजी को मिनटों में उड़ाने के फिराक में हैं. साइबर जालसाजों ने कई फेक वेबसाइट्स और लिंक जनरेट किए हैं, जिसके जरिए वे लोगों को अपना शिकार बना सकें और उनके बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा सकें. साइबर अपराधियों ने इसके लिए अमेजन के नाम का इस्तेमाल किया है. ये वेबसाइट्स आपको चूना लगा सकती हैं. 


20 जुलाई से अमेजन पर सेल लाइव होने वाली है और ऐसे में साइबर अपराधी मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. उन्होंने कई फर्जी वेबसाइट्स तैयार कर लिए हैं, जो आम लोगों को आर्थिक संकट में ला सकते हैं. साइबर सिक्योरिटी वेबसाइट Checkpoint ने 25 ऐसे अमेजन से जुड़े वेबसाइट का खुलासा किया है, जिस पर क्लिक ना करने की लोगों को चेतावनी दी गई है. 


इन लिंक्स पर ना करें क्लिक


* amazon-onboarding[.]com
* amazonmxc[.]shop
* amazonindo[.]com
* shopamazon2[.]com
* microsoft-amazon[.]shop
* amazonapp[.]nl
* shopamazon3[.]com
* amazon-billing[.]top
* amazonshop1[.]com
* fedexamazonus[.]top
* amazonupdator[.]com
* amazon-in[.]net
* espaces-amazon-fr[.]com
* usiamazon[.]com 
* amazonhafs[.]buzz
* usps-amazon-us[.]top
* amazon-entrega[.]info
* amazon-vip[.]xyz
* paqueta-amazon[.]com
* connect-amazon[.]com
 user-amazon-id[.]com
* amazon762[.]cc
* amazoneuroslr[.]com
* amazonw-dwfawpapf[.]top
* amazonprimevidéo[.]com  


कैसे लोगों को चूना लगाते हैं साइबर अपराधी?


साइबर अपराधी लोगों के बैंक खातों से पैसा उड़ाने के लिए मैसेज का इस्तेमाल करते हैं. ये मैसेज लोगों तक WhatsApp, Telegram, Email आदि के जरिए पहुंचता है. इसमें शॉपिंग ऐप के नाम से ऑफर की पेशकश की जाती है और बंपर छूट मिलने की बात कही जाती है. इसके साथ ही हैकर्स वो फेक लिंक प्रोवाइड करते हैं, जिस पर जाकर लोग शॉपिंग कर सकें. हैकर्स इसी जानकारी का फायदा उठाते हैं और डेटा जमा कर बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते हैं. 


ये भी पढ़ें-


बारिश के मौसम में बिना सूरज की रोशनी के कैसे काम करता है सोलर पैनल? ऐसे मिलती है बिजली