अब सिर्फ 70 रुपये में पाए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे उठा सकते है लुत्फ़
Amazon Prime Subscription: अमेज़न प्राइम लाइट प्लान के साथ अब 70 रुपये प्रति माह से कम में प्राइम का आनंद उठाएं. यह प्लान एचडी क्वालिटी में वेब सीरीज़ और प्राइम म्यूजिक ऑफर करता है.
![अब सिर्फ 70 रुपये में पाए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे उठा सकते है लुत्फ़ Amazon Prime Lite Subscription at the Price of Just 70 Rupees Per Month check details अब सिर्फ 70 रुपये में पाए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे उठा सकते है लुत्फ़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/655cda4b1c534f3ca108c4b92cafd9501718109369822208_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazon Prime Lite Subscription: आज के इस डिजिटल जमाने में ज्यादातर लोग अपने फोन पर ही कंटेंट देखना पसंद करते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग Web Series देखना पसंद करते हैं. ज्यादातर वे सीरीज OTT प्लेटफॉर्म्स पर ही आती हैं पर इनकी सब्सक्रिप्शन के प्राइस की वजह से इन्हें बहुत से लोग खरीदते नहीं है. अब आप Amazon Prime का लुत्फ़ 70 रुपये से भी कम में उठा पाएंगे. अगर आप भी इसपर रिलीज़ हुई नई वेब सीरीज पंचायत देखना चाहते हैं तो इस प्लान को खरीद कर देख सकते हैं. आइए इस प्लान के बारे में और जानते हैं.
कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक लाइट प्लान पेश किया है. जिस प्लान की वजह से आपको Amazon Prime का मजा सस्ते में मिल सकता है. इस अमेज़न प्राइम लाइट की सब्सक्रिप्शन की कीमत 799 रुपये है जो कि एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है अगर हिसाब लगाया जाए तो इसकी महीने की कीमत 70 रुपये के आस पास पड़ती है. इस प्लान का इस्तेमाल आकर आप अपने किसी एक डिवाइस यानि मोबाइल, टेबलेट या टीवी पर होनी पसंदीदा वेब सीरीज का लुत्फ़ उठा सकते है.
जानिए बेनिफिट्स
बेनिफिट्स की बात कर लें तो आपको इसमें वन डे डिलीवरी से लेकर शेड्यूल डिलीवरी तक बहुत से ऑप्शंस मिल जाते हैं, इसमें आपको अपने पसंद का कंटेंट HD क्वालिटी यानी 720p पर देखने को मिल जाता है. इसके आलावा आपको इस सब्सक्रिप्शन में प्राइम म्यूजिक का भी एक्सेस मिल जाता है. पर इसमें काफी एड्स देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से यूजर एक्सप्रिएंस थोड़ा ख़राब हो जाता है.
Amazon Prime Regular Subscription
अगर आपको अपना कंटेंट बिना एड्स के ही देखना पसंद है तो भूलकर भी लाइट सब्सक्रिप्शन न खरीदे. ऐसे में आप रेगुलर या नार्मल प्लान ही ख़रीदे. Amazon Prime की एनुअल सब्सक्रिप्शन का प्राइस 1499 रुपये है, इसी के साथ अगर आप इसके 3 महीने वाले प्लान को खरीदना चाहते है तो वह आपको 599 रुपये में देखने को मिल जाएगा. इसका मंथली प्राइस 299 रुपये है. इस प्लान का इस्तेमाल कर आप कई डिवाइस में लॉगिन कर सकते है और साथ ही किसी भी प्रोग्राम को डाउनलोड भी कर सकते है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)