Amazon free Delivery: फेस्टिव सीजन को देखते हुए अमेज़न इंडिया ने ऐलान किया है कि वह भारत के 50 शहरों और कस्बों में 4 घंटे के भीतर डिलीवरी करेगा. साथ ही, प्राइम मैंबरों के लिए सेम डे फ्री डिलीवरी करेगा. फेस्टिव सीजन में अमेज़न वायरलेस, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, खिलौने, रसोई, लक्जरी, खेल, वीडियो गेम जैसे अन्य आइटम की डिलीवरी करेगा. 4 घंटों के भीतर उसी दिन डिलीवरी अब पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना ज्यादा की जाएगी.
इन शहरों में भी मिलेगी 4 घंटे में डिलीवरी
पिछले साल की तुलना में इस साल अमेजन ने 14 शहरों को सेम डे की लिस्ट में बढ़ाया है. इसके बाद 4 घंटे में डिलीवरी वाले शहरों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. इनमें सूरत, मैसूर, मैंगलोर, भोपाल, नासिक, नेल्लोर, अनंतपुर, वारंगल, गाजियाबाद, फरीदाबाद और पटना शामिल हैं. Amazon ने पहली बार 2017 में भारत में एक ही दिन में डिलीवरी की शुरुआत की थी.
अमेज़न डिलीवरी के निदेशक ने बताया कि, हम हमेशा अपने ग्राहकों को सुविधा और डिलीवरी के विकल्पों पर काम करते रहते हैं. सेम-डे डिलीवरी, कुछ ही घंटों में डिलीवरी इनोवेशन का लेटेस्ट उदाहरण है जो ग्राहकों को ज्यादा विकल्प, गति और सुविधा देता है. हम महानगरों के विपरित शहरों और कस्बों में इसे पेश करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हैं, जहां डिलीवरी की गति धीमी होती है. उन्होंने बताया कि हम ग्राहक के जगहों के पास खास गोदामों में आवश्यक वस्तुओं को सेव करके रखते हैं और किसी प्रोडक्ट की मांग होने पर उसे 4 घंटे के अंदर डिलीवर कर दिया जाता है.
कंपनी ने स्पीड के साथ डिलीवरी करने की अपनी क्षमता को और भी मजबूत किया है, सभी ग्राहकों के लिए पिछले साल की तुलना में अपने सेम डे डिलीवरी सेवा को दोगुना बेहतर बनाया है. 2021 में, कंपनी ने अमेज़न डे के लॉन्च की भी घोषणा की, जिससे प्राइम मेंबर्स को हर हफ्ते अपने आइटम डिलीवर करने के लिए एक दिन चुनने का विकल्प मिला
ये भी पढ़ें-
Instagram News: चैट बॉक्स में आपत्तिजनक फोटो आने से रोकेगा इंस्टाग्राम का ये टूल
Instagram Down: दुनिया भर में डाउन हुआ Instagram, तो Twitter पर आई गई मीम्स की बाढ़