Amazon Prime Membership: यदि आपने Amazon की Prime मेंबरशिप या Prime Video का सब्सक्रिप्शन लिया है तो आपके लिए बुरी खबर हो सकती है. दरअसल, Amazon अपने Prime Video की स्ट्रीमिंग डिवाइस टर्म्स में बड़ा बदलाव करने जा रही है. इस समय प्राइम मेंबर डिवाइस के टाइप पर बिना किसी कंडीशन के मैक्सिमम पांच डिवाइस पर लॉग इन कर सकते हैं. लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में ये नियम बदलने वाला है. इसके बाद यूजर्स के लिए डिवाइस के टाइप को लेकर एक लिमिट होगी. 


जनवरी, 2025 से डिवाइस टाइप पर लगेगी लिमिट


दरअसल, Amazon के हेल्प पेज पर जानकारी दी गई है कि Prime Video में जनवरी, 2025 से डिवाइस टाइप पर लिमिट लगाई जाएगी. बताया गया है कि इस तय तारीख से यूजर मैक्सिमम 5 डिवाइस, जिसमें अधिकतम 2 TV हो सकते हैं, पर स्ट्रीम कर सकेंगे. हेल्प पेज के मुताबिक, आप अधिकतम 5 डिवाइस (अधिकतम 2 टीवी सहित) पर स्ट्रीम कर सकते हैं. वहीं, आप किसी भी 30 दिन के पीरियड में अधिकतम 2 मौजूदा डिवाइस को हटा और बदल सकते हैं. 


इसका मतलब है कि जनवरी, 2025 के बाद से यदि कोई यूजर 2 से अधिक TV पर प्राइम वीडियो कंटेंट को एक साथ स्ट्रीम करना चाहता है, तो उसे एक अन्य Prime अकाउंट की आवश्यकता होगी. यूजर कुल 5 डिवाइस पर एक साथ स्ट्रीम कर सकता है, लेकिन यहां डिवाइस कौन सा है, इसपर कोई पाबंदी नहीं है. यह 5 मोबाइल, लैपटॉप या TV कोई भी हो सकते हैं.


Amazon यूजर्स को भेज रहा ईमेल


Amazon धीरे धीरे ईमेल के जरिए भी टर्म्स में किए जा रहे इन बदलावों के बारे में सूचित कर रही है.  लोगों को भेजे जाने वाले ईमेल में लिखा गया है, "प्राइम सदस्य बनने और हमें आपका मनोरंजन करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद. आपकी प्राइम सदस्यता के हिस्से के रूप में आप और आपका परिवार अधिकतम पांच डिवाइस पर प्राइम वीडियो का आनंद लेने का हकदार है. जनवरी 2025 से हम आपके पांच डिवाइस की पात्रता के हिस्से के रूप में दो टीवी तक को शामिल करने के लिए भारत में अपने इस्तेमाल शर्तों को अपडेट कर रहे हैं." 


साथ ही ईमेल में कहा गया है कि आप अपने डिवाइस को अपने सेटिंग पेज पर मैनेज कर सकते हैं या अधिक डिवाइस पर प्राइम वीडियो देखने के लिए अन्य प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


खत्म हुई Apple की बादशाहत! स्मार्टवॉच मार्केट में नहीं रही सबसे बड़ी कंपनी, इस ब्रांड ने छोड़ा पीछे