(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon Prime Membership Price: Amazon Prime मेंबरशिप प्लान 50 पर्सेंट तक महंगा, 13 दिसंबर से पहले रिन्यू करा लें प्लान
Amazon Prime Membership Price: Amazon प्राइम मेंबरशिप के लिए 14 दिसंबर से एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. कंपनी अपने प्लान पर करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने वाली है. आइए जानते हैं क्या होगा नया प्लान.
Amazon Prime Membership Price: अगर आप अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के मेंबर हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. अब आपको प्राइम मेंबरशिप के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. कंपनी अपने प्लान पर करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने वाली है. नया सब्सक्रिप्शन प्लान 14 दिसंबर 2021 से लागू होगा. कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप के लिए चार्ज बढ़ाने के संकेत अक्टूबर में दिए थे. हालांकि तब डेट की घोषणा नहीं की गई थी. लेकिन अब इसे लेकर तारीख सामने आ गई है. आइए जानते हैं अब आपको किस प्लान के लिए कितना चार्ज देना होगा.
किस प्लान में आएगा कितना बदलाव
कंपनी के नए सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत अब आपको प्राइम मेंबरशिप के वार्षिक प्लान के लिए 1499 रुपये देने होंगे. अभी इसकी कीमत 999 रुपये है. इस प्लान में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अभी तक 3 महीने वाला सब्सक्रिप्शन प्लान जो 329 रुपये में आता था, वो अब 459 रुपये का हो जाएगा. वहीं 1 महीने वाला प्लान 129 रुपये से बढ़कर 179 रुपये का हो जाएगा.
इस तरह बचा सकते हैं पैसा
कंपनी का नया प्लान 14 दिसंबर 2021 से लागू होगा. ऐसे में अगर आप थोड़ी सी समझदारी दिखाएं तो कुछ पैसा बचा सकते हैं. मान लीजिए आपकी मेंबरशिप 14 दिसंबर के बाद खत्म होने वाली है, तो आप 13 दिसंबर या उससे पहले इसे मौजूदा रेट पर ही रिन्यू कर सकते हैं. इसकी वैलिडिटी 1 साल की होगी. अगर आप मेंबरशिप लेने की भी सोच रहे हैं तो 13 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक आप मौजूदा प्लान पर ही सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
ऑटो रिन्युअल वालों पर नहीं पड़ेगा असर
वहीं जिन लोगों ने ऑटो रिन्युअल ऑप्शन के साथ अमेजन प्राइम मेंबरशिप ले रखी है, उनका प्लान अगर 14 दिसंबर के बाद भी खत्म होगा तो उनका रिन्युअल मौजूदा रेट पर ही किया जाएगा क्योंकि ये प्लान पहले लिया गया था. हालांकि पहले ऑटो रिन्युअल के बाद आपको नए प्लान के तहत भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें
Identify Fake website: फोन पर आपने जो वेबसाइट खोली है वो सुरक्षित है या नहीं, इस तरह करें चेक