Jio, Airtel और Vi के इन प्लान्स में फ्री मिलता है Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल्स
Amazon Prime Subscription: अमेजन प्राइम एक चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपने मन के हिसाब से अपना मनोरंजन कर सकते हैं. लेकिन इसके सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को कुछ पैसे देने होते हैं.
Amazon Prime Subscription: अमेजन प्राइम एक चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपने मन के हिसाब से अपना मनोरंजन कर सकते हैं. लेकिन इसके सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को कुछ पैसे देने होते हैं. लेकिन आज हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री में मिल जाएगा.
Jio का Amazon Prime प्लान
रिलायंस जियो का 1029 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें आपको प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान में Amazon Prime Lite के साथ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सेवाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा, Jio 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है.
Airtel के Amazon Prime प्लान्स
Airtel Amazon Prime Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है.
1199 रुपये का प्लान: 84 दिनों की वैधता, प्रतिदिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS.
838 रुपये का प्लान: 56 दिनों की वैधता, प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS. दोनों प्लान्स में 5G डेटा का अनलिमिटेड एक्सेस भी मिलता है.
Vodafone Idea के Amazon Prime प्लान्स
Vi के 996 रुपये और 3799 रुपये के दो प्लान्स Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.
996 रुपये का प्लान: 84 दिनों की वैधता, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS.
3799 रुपये का प्लान: 365 दिनों की वैधता, समान डेटा और कॉलिंग सुविधाओं के साथ. दोनों प्लान्स में Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी शामिल हैं. अगर आप Amazon Prime का फायदा उठाना चाहते हैं, तो Jio, Airtel और Vi के ये प्लान्स आपकी जरूरत के हिसाब से परफेक्ट हैं. अपने बजट और डेटा जरूरत के अनुसार इनमें से कोई भी प्लान चुनें और मनोरंजन का मजा लें. इसके अलावा आपको इन प्लान्स में बेहतरीन हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:
50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ आ गया itel A80, कीमत 10 हजार से भी कम, जानें फीचर्स