Amazon Prime Video Plans: अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने पर कंपनी कई तरह की सुविधाएं यूजर्स को देती है जिसमें फास्ट डिलीवरी, अर्ली एक्सेस, प्राइम वीडियो आदि बहुत कुछ शामिल है. इस बीच कंपनी प्राइम यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव कर रही है. कल यानि 29 जनवरी से अमेजन प्राइम यूजर्स को प्राइम वीडियो में Ads दिखने शुरू हो जाएंगे. ऐसा कंपनी इसलिए कर रही है ताकि अमेजन वीडियो कंटेंट पर और ज्यादा ध्यान और इसे बेहतर बनाया जा सके.


फिलहाल राहत भरी खबर ये है कि ये बदलाव भारत में अभी लागू नहीं हो रहा है. कंपनी कल से अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा में Ads दिखाना शुरू करेगी जिसके बाद ये फ्रांस, इटली, स्पेन, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों में भी शुरू होगा.


सब्सक्रिप्शन कॉस्ट में नहीं हुआ है कोइ बदलाव 


अमेजन ने प्लान्स के सब्सक्रिप्शन कॉस्ट में कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया है. हालांकि अगर यूजर्स Ads फ्री कंटेंट को एक्सेस करना चाहते हैं तो उन्हें 2.99 डॉलर का भुगतान अतरिक्त करना होगा जिसके बाद 14.99 डॉलर वाले मंथली प्लान की कीमत 17.98 डॉलर यानि 1,494 रुपये हो जाएगी. ऐसे यूजर्स को Ads फ्री कंटेंट को एक्सेस करना चाहते हैं उन्हें अमेजन की वेबसाइट पर जाकर इसे प्री-आर्डर करना होगा.  


अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को सेम डे डिलीवरी, प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, प्राइम गेमिंग, कैशबैक और प्राइम रीडिंग का लाभ मिलता है. भारत में कंपनी 4 तरह के प्लान ऑफर करती है जिसमें एक 299 रुपये का एक महीने के लिए, दूसरा 599 रुपये का तीन महीने के लिए, तीसरा 799 रुपये का 12 महीनों के लिए और एक 1,499 रुपये का प्लान है.  


अमेजन मिनी टीवी फिलहाल है फ्री 


अमेजन प्राइम वीडियो के अलावा अमेजन मिनी टीवी की सर्विस भी ऑफर करता है. हालांकि फिलहाल ये सर्विस फ्री है. इसमें आप मूवीज, वेब सीरीज, रोमांस और कॉमेडी आदि से जुड़े शोज फ्री में देख सकते हैं.                  


यह भी पढ़ें


Realme 12 Pro और 12 Pro Plus कल होगा लॉन्च, ले पाएंगे DSLR जैसे पोर्ट्रेट्स, इतनी होगी कीमत