अमेजन क्विज टाइम: सवालों के सही जवाब देकर आप जीत सकते हैं 5,000 तक का पे बैलेंस
अमेजन का ये क्विज सेशन केवल ऐप यूजर्स के लिए ही है, डेस्कटॉप यूजर्स इसमें हिस्सा नहीं ले सकते. सवालों के सही जवाब देकर यूजर्स 5 हजार रुपए तक अमेजन पे बैलेंस जीत सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप अमेजन यूजर हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है. ऑनलाइन शॉपिंग जाएंट ने अपने मोबाइल एप एक क्विज शुरू किया है. जिसमें पांच सवालों के सही जवाब देकर आप 5000 तक का अमेजन पे बैलेंस जीत सकते हैं. क्विज में पूछे गए सवाल करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज पर बेस्ड हैं. अमेजन हर दिन अपने यूजर्स के लिए क्विज सेशन करता रहता है. याद रखें कि आपको ये इनाम अमेजन पे बैलेंस के रूप में मिलेगा. विनर्स के नामों की घोषणा 31 जनवरी 2020 को की जाएगी. उन्हें लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा.
क्विज खेलने का तरीका...
सबसे पहले आप अपने मोबाइल एप पर जाएं
एप के ऑप्शन को क्लिक करें जहां आपको क्विजटाइम का एक ऑप्शन दिखेगा, उसको क्लिक करते ही आप एक पेज पर रिडाइरेक्ट कर दिए जाएंगे.
रिडाइरेक्ट पेज पर क्विज टाइम के नाम से एक आइकॉन मिलेगा, जिसपर क्लिक करते ही आप क्विज खेलना शुरू कर सकते हैं.
क्विज में आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे, हर सवाल के चार ऑप्शन होंगे
ये क्विज 16 दिसंबर यानी आज सुबह 8 बजे से लाइव हो चुका है और दोपहर 12 बजे तक चलेगा
विनर्स को लकी ड्रॉ के जरिए चुना जाएगा और नाम का एलान अगले महीने 31 जनवरी 2020 को होगा
देश में एंड्रॉयड टीवी काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं और लगातार अपने नए-नए मॉडल्स को लॉन्च कर रहे हैं. देश में स्ट्रीमिंग सर्विस की भी मांग अब बढ़ने लगी है. एंड्रॉयड टीवी पर नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम वीडियो, ज़ी5, जिओ सिनेमा, हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप का सपोर्ट मिल रहा है.
ऐसे में अमेजन ने ओनिडा के साथ मिलकर 'ओनिडा फायर टीवी' एडिशन स्मार्ट टीवी पेश किया है. ओनिडा फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी 32 और 43 इंच के साइज में उपलब्ध है. बात करें इसके 32 इंच वाले वेरियंट की तो इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है, जबकि 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपए है. इन दोनों स्मार्ट टीवी की सेल 20 दिसंबर से अमेजन पर शुरू होगी.
मध्यप्रदेश में महिलाओं की मदद करेगा 'एमपी ई-कॉप' ऐप, मिलेंगी ये सुविधाएं भी
राजस्थान: किसान को मिला 50 पैसे बकाया का नोटिस, नहीं चुकाने पर कार्रवाई की चेतावनी
जोधपुर में पाक शरणार्थियों ने मनाया जश्न, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का किया जोरदार स्वागत