ई-कॉमर्स जायंट अमेजन ने भारत में अपने अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन की फीस कम की है. कंपनी ने सालाना फीस को 200 रुपये कम कर दिया है. अभी तक सालाना सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी 999 रुपये चार्ज करती थी लेकिन अब सिर्फ 799 रुपये में ग्राहकों को ये प्लान मिलेगा. कंपनी ने न सिर्फ कीमत में कटौती की है बल्कि इस प्लान के तहत मिलते वाले बेनिफिट्स को भी अमेजन ने चेंज किया है.
बेनिफिट्स में भी बदलाव
अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के तहत अब कंपनी वन डे डिलीवरी, टू डे, शेड्यूल डिलीवरी और सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन दे रही है. साथ ही नो कॉस्ट EMI, 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, अमेजन डील्स और वीडियो के लिए अर्ली एक्सेस भी कंपनी की ओर से दिया जाएगा. इसके अलावा नए प्लान के तहत कंपनी बिना रश-शिपिंग और 25 रुपये तक का कैशबैक के साथ 175 रुपये से ऊपर के आर्डर पर मॉर्निंग डिलीवरी भी करेगी. एकऔर बदलाव कंपनी ने ये किया है कि पहले अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन में 2 डिवाइस चलते थे लेकिन अब केवल एक ही डिवाइस में इस प्लान में चलेगा.
वीडियो क्वॉलिटी रहेगी HD
इस प्लान के तहत वीडियो क्वॉलिटी केवल HD तक सीमित है और आपको अमेजन प्राइम म्यूजिक और रीडिंग की सुविधा नहीं मिलेगी जो स्टैंडर्ड प्लान के साथ आती है. बता दें, भारत में कंपनी कुल 4 प्लान ऑफर करती है जिसमें 299 रुपये का मंथली प्लान, 599 रुपये का क्वार्टरली प्लान, 1,499 रुपये का स्टैंडर्ड सालाना प्लान और 999 रुपये का अमेजन लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान था, जो अब 799 रुपये हो गया है.
लाइट और स्टैंडर्ड प्लान में फर्क
अमेजन के लाइट और स्टैंडर्ड प्लान में फर्क इतना है कि स्टैंडर्ड प्लान में आपको अनलिमिटेड अमेजन प्राइम ads फ्री वीडियो, म्यूजिक, रीडिंग आदि का सपोर्ट मिलता है. साथ ही कंपनी 50 रुपये तक के आइटम की भी मॉर्निंग डिलीवरी करती है. आपको प्राइम गेमिंग और फॅमिली ऑफर्स भी स्टैंडर्ड प्लान के साथ मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: