iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 14 Plus ? जानिये Amazon पर इस फोन की क्या डील मिल रही है ?
Amazon Offer: iPhone 14 की सीरीज में दूसरा फोन iPhone 14 Plus है जिसकी कीमत 99,900 रुपये से शुरु है. जानिये ये फोन iPhone 14 से फोन कितना अलग है और कब से इसे अमेजन से खरीद सकते हैं
![iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 14 Plus ? जानिये Amazon पर इस फोन की क्या डील मिल रही है ? Amazon Sale On iPhone Plus Features Price Camera iPhone 14 Specifications ITech Deal Difference in iPhone 14 and iPhone 14 Plus iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 14 Plus ? जानिये Amazon पर इस फोन की क्या डील मिल रही है ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/fafdc969fd41c45f76ec0f9a941b7bb91662961354281256_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone 14 Plus On Amazon: आईफोन 14 खरीदने वालों के लिये अमेजन ने एक डील निकाली है. iPhone 14 Plus फोन 7 अक्टूबर से अमेजन पर मिलेगा और अभी इसे डिस्काउंट के साथ प्री ऑर्डर कर सकते हैं. फोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर सीधे 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर 13,550 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. EMI पर खरीदना चाहें तो इसे सिर्फ 4,796 रुपये में खरीद सकते हैं.
Link For All Amazon Deal And Offer
डिटेल में जानिये iPhone 14 Plus में क्या खास है?
- iPhone 14 से iPhone 14 Plus में एक ही बड़ा अंतर है स्क्रीन साइज का. iPhone 14 में स्क्रीन साइज 6.1 इंच है लेकिन iPhone 14 Plus में स्क्रीन 6.7 इंच है और उसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है.
- इस फोन में भी क्रैश डिटेक्शन का फीचर है जिसमें फोन बड़े कार एक्सीडेंट को डिटेक्ट कर सकता है और ऑटोमेटिकली इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकता है.
- iPhone 14 Plus को 5 कलर पर्पल, रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया है.
- iPhone 14 Plus में तीन स्टोरेज वेरियेंट हैं जिसमें 128GB, 256GB और 512GB का ऑप्शन है
- iPhone 14 Plus की प्री बुकिंग शुरु हो गयी है. फोन 7 अक्टूबर से खरीद सकते हैं
- फोन के 128GB वाले मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से शुरु है. फोन पर 5 हजार का इंस्टेंट ऑफ है
- साथ ही इसके एक वेरियेंट में ऑलवेज ऑन स्क्रीन का भी फीचर है. फोन की स्क्रीन में ड्यूरेबल सेरेमिक शील्ड लगी है
- फोन एडवांस कैमरा सिस्टम है जिसमें बेहद कम लाइट में भी साफ फोटो क्लिक कर सकते हैं.
- बच्चों के स्पोर्ट्स की, हाइकिंग वॉकिंग या किसी मूवमेंट की वीडियो बनाने के लिये इसमें एक्शन मोड दिया है
- फोन में बेहद पावरफुल बैटरी है जिसमें आईफोन 14 में 20 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकते हैं.
Amazon Deal On iPhone 14 Plus 256GB Purple
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)