भारत की दिग्गज ई-कॉमर्स साइट Amazon जल्द ही Blinkit और Zepto जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर देने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन जल्द ही भारतीय मार्केट में क्विक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लेकर आने की तैयारी में है. अमेजन की इस सर्विस के तहत Blinkit और Zepto की तरह ही 10 मिनट में सामान आपके घर पहुंच जाएगा. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक नया वेंचर शुरू करने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही क्विक डिलीवरी सर्विस भारत में लॉन्च करने वाली है. फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी रिवील नहीं की है. यह सर्विस दिसंबर या फिर 2025 की शुरुआत में रोलआउट हो सकती है. इस सर्विस के आने से ग्राहक आसानी से घर बैठे सामान मंगवा पाएंगे. हालांकि, सभी प्लेटफॉर्म्स पर सामान के दामों में अंतर नजर आ सकता है. बता दें कि अमेजन फ्रेश से अभी ग्राहक सामान मंगवाते हैं, जिसकी 24 से 48 घंटे के बीच डिलीवरी होती है.
जानें कब लॉन्च होगी सर्विस
रिपोर्ट के मानें तो अमेजन की क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस तेज है. हालांकि, अभी इस नाम पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च से पहले इसे खुलासा कर दिया जाएगा. यह सर्विस दिसंबर या फिर 2025 की शुरुआत में रोलआउट हो सकती है.
Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto की बढ़ेगी मुसीबत
अमेजन की ये सर्विस मौजूदा डिलीवरी प्लेटफॉर्म जैसे Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto को कड़ी टक्कर देने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इससे अन्य डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है. वहीं, अमेजन नई सर्विस लॉन्च करने के बाद नए कर्मचारियों की भी हायरिंग हो सकती है. हालांकि, अभी कंपनी की ऑफिशियल जानकारी आने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
Map देखकर अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में Google ने दिया बयान, कह दी ये बड़ी बात