(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ambrane ANB-33 नेकबैंड ईयरफोन्स में मिलता है हैवी Bass के साथ क्लियर साउंड, जानें कीमत
इस समय मार्केट में नेकबैंड ईयरफोन्स की भरमार है, लेकिन कुछ ही ऐसे ब्रांड्स हैं जो इस सेगमेंट में बेहतर प्रोडक्ट्स बना रहे हैं.
नई दिल्ली: अगर आप म्यूजिक लवर्स है और हैवी बॉस साउंड में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो यहां हम आपके लिए एक ऐसा नेकबैंड ईयरफोन्स लेकर आये हैं तो आपकी पसंद बन सकता है. मोबाइल एसेसरीज और पावर बैंक्स निर्माता कंपनी एम्ब्रेन इंडिया ने मार्केट में अपना नेकबैंड ईयरफोन्स ‘Ambrane ANB-33’ को पेश किया है.
कीमत और उपलब्धता
नेकबैंड ईयरफोन्स ‘ANB 33’ की कीमत 1,299 रुपये है. यह Amazon इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है.
डिजाइन और क्वालिटी
यह लचीला नेकबैंड है जोकि हल्का होने के साथ मजबूत भी है. यह आसानी से मुड़ जाता है, ताकि इस्तेमाल करने पर कोई दिक्कत न हो. आप इसे अपने बैग में आसानी से कैरी कर सकते हैं. कंपनी ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है ताकि लंबे समय तक आप इससे म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.
इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स हैं, जो तारों को उलझने से बचाते हैं, क्योंकि उपयोग में न रहने पर ईयरबड्स के मैग्नेटिक पैनल्स लॉक हो जाते हैं. ईयरफोन में गूगल और सिरी के साथ वॉइस असिस्टेन्ट सपोर्ट मिलता है. इसमें इन-लाइन माइक की सुविधा मिलती है, क्वालिटी के मामले में यह औसत है, इसके मल्टी-फंक्शन बटन थोड़े हार्ड हैं और प्रेस करने में दिक्कत होती है, हम उम्मीद करते हैं कंपनी इन्हें बेहतर करेगी.
साउंड क्वालिटी
इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी मिलती है, आप इससे कॉल कर सकते है और रिसीव भी कर सकते हैं. कॉलिंग के दौरान आवाज़ एकदम साफ़ रहती है, और बाहर का शोर परेशान नहीं करता. मल्टी-फंक्शन बटन से नॉइस आइसोलेशन टेक्नोलॉजी के साथ हैण्ड्स-फ्री कॉलिंग होती है. म्यूजिक लवर्स को यह काफी पसंद आएगा, इसमें हैवी बास के साथ क्लियर साउंड मिलता है ऐसे में फिल्म, विडियो सोंग्स, ऑडियो सोंग्स या गेम्स खेलते समय आपको मजा आएगा.
टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
नेकबैंड ईयरफोन्स ‘ANB 33’ में ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी मिलती है, इसकी ट्रांसमिशन रेंज 10 मीटर की है, इसमें 160 mAh की बैटरी लगी है जोकि 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 10 घंटे का प्ले टाइम देती है, जबकि इसका स्टैंडबाय टाइम 240 घंटे का है.
यह भी पढ़े
Soundcore Icon Mini वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर पानी में भी देता है जबरदस्त साउंड, जानें कीमत और फीचर्स