Power Banks: स्वदेशी कंपनी एम्ब्रेन ने एक पावरफुल पावर बैंक Ambrane Stylo Boost को बाजार में पेश किया है. दिखने में ही ये पावर बैंक इतना जबरदस्त है कि आप देखते ही अंदाजा लगा लेंगे कि ये झटपट गेजेट्स को चार्ज कर देगा. पावर बैंक के साथ 65 वॉट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग दी गई है. पावर बैंक की सिक्योरिटी के लिए इसमें multi-layer प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इस पावर बैंक के साथ आपको 180 दिनों की वारंटी मिल रही है.
सिर्फ इतने में बनाएं अपना
Ambrane के Ambrane Stylo Boost पावर बैंक को आप सिर्फ 3,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसे आप एम्ब्रेन की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट या अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं. इसे आप ग्रीन और ब्लू दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
पावर बैंक की खासियत
पावर बैंक में लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें आपको 20 वॉट यूसी 3.0 आउटपुट मिलता है. कंपनी ये दावा करती है कि ये पावर बैंक तेजी से आईफोन और एंड्रॉयड को चार्ज करता है. ये पावर बैंक टाइप सी लैपटॉप जैसे मैकबुक प्रो को 0 से 100% चार्ज सिर्फ 2 घंटे 20 मिनट में कर सकता है. इसमें एक पावर फंक्शन फीचर इनबिल्ट है जो आपके सभी गैजेट्स को यूनीफामर्ली चार्ज करता है.
Ambrane Stylo Boost में आपको एलईडी इंडिकेटर भी मिलता है जो आपको बैटरी लाइफ के बारे में बताता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इस कंपनी ने अब तक 1.5 करोड़ से अधिक पावर बैंक बेच दिए हैं. सबसे खास बात ये है कि कंपनी के पावर बैंक कम कीमत में ज्यादा एमएएच की बैटरी सपोर्ट ऑफर करते हैं जो लोगों को खूब पसंद आता है.
सस्ते में मिल रहे ये पावर बैंक
Ambrane का 10000mah का पावर बैंक 999 रुपये में बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध है. इसमें भी आपको लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है. इस पावर बैंक में 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है. इसमें आपको एक यूएसबी और एक टाइप सी पोर्ट मिलता है. इसी तरह आप एमआई का 10,000 एमएएच का पावर बैंक 1,199 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं. इसमें भी आपको लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है. ये 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग से डिवाइसेस को चार्ज करता है.
यब भी पढ़ें: डिब्बे में बंद 50 हजार का यह आईफोन 5 करोड़ से ज्यादा में बिकेगा, आखिर क्यों है इसकी इतनी कीमत?