नई दिल्ली: मोबाइल एसेसरीज निर्माता कंपनी में एम्‍ब्रेन ने भारत में अपना नया वायरलेस ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर BT-83  को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इसमें बढ़िया साउंड क्वालिटी के साथ रफ और टफ डिजाइन और IPX6 की सुरक्षा मिलती है.


कहां से खरीदें


यह स्पीकर ब्लैक और टील ब्लू रंगों के साथ सभी प्रमुख रिटेल और ई.कॉमर्स स्टोर्स पर उपलब्ध है. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है. इस डिवाइस की कीमत 1999 रुपये है. इसे इस तरीके से डिजाइन किया है ताकि आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं.


डिजाइन और साउंड


सिलिंडर के आकार के इस स्पीकर के चारों और मेटल की रिंग है जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान हो जाता है. यह खास हाई क्वालिटी म्यूजिक सुनने वालों को पसंद आएगा. BT-83 स्पीकर ट्रू वायरलेस टेक्नोलॉजी से लैस है, यानि आप एक साथ दो स्पीकर को जोड़ सकते हैं. जिससे एक साथ दो स्पीकर की मदद से आपको अच्छी साउंड क्वॉलिटी मिलेगी. ब्लूटूथ स्पीकर के दोनों ड्राइवर्स 10 वॉट के आउटपुट के साथ बढ़िया ऑडियो परफॉर्मेंस देते हैं. इसमें 2200mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो फुल चार्ज पर 7 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक देती है.


हैंड्सफ्री कॉलिंग


एम्‍ब्रेन BT-83 स्पीकर माइक्रोफोन की मदद से हैंड्सफ्री कॉलिंग को सपोर्ट करता है. जिससे आप उस समय भी कॉल अटेंड कर सकते हैं जब आपका फोन स्पीकर से कनेक्ट हो. यह स्पीकर 10 मीटर की रेंज से वायरलेस ढंग से ऑपरेट किया जा सकता है कनेक्टिविटी के लिए इसमें AUX इनपुट, एसडी कार्ड और ब्लूटूथ के विकल्प शामिल हैं.


इस स्पीकर पर पानी के छींटे और धूल मिट्टी का भी असर नहीं पड़ता. इसे आप आउटडोर या एडवेंचर ट्रिप्स पर आसानी से ले जा सकते हैं.ndai Creta का 7 सीटर मॉडल देगा MG हेक्टर प्लस को टक्कर


Hyundai Creta का 7 सीटर मॉडल देगा MG हेक्टर प्लस को टक्कर