Google ने कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों के लिए बनाया खास Doodle, ऐसे किया सलाम
Google ने कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों के लिए एक खास Doodle बनाकर उनको सलाम किया है. महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर गूगल ने दूसरी बार डूडल बनाया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. इस जंग में सबसे आगे हैं डॉक्टर्स और नर्स जो लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल और उपचार कर रहे हैं. अब गूगल ने कोरोना वायरस से दिन-रात लड़ रहे डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टॉफ के जज्बे को अपने खास डूडल से सलाम किया है.
महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर गूगल ने दूसरी बार डूडल बनाया है. इस बार के खास Google Doodle में एक वीडियो के माध्यम से सभी डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टॉफ का कोरोना से चल रही जंग में 24 घंटे तैनात रहने के लिए शुक्रिया कहा गया है. साथ ही लोगों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों को बारे में भी बताया गया है.
Doctors, nurses and medical workers, you truly are the nation's heartbeat.
This is for you ❤️❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/p25mpOKRWG — Google India (@GoogleIndia) April 13, 2020
बता दें कि देश में कोरोना के लिए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 9352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. 980 मरीज ठीक हुए हैं.
वहीं कोरोना वायरस से दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है. अब तक एक लाख 14 हजार 539 लोगों की मौत हो गई है.. एएफपी द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. चीन में दिसम्बर में इस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 18 लाख 71 हजार 896 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से कम से कम तीन लाख 95 हजार लोग अब तक ठीक भी हुए हैं.