आनंद महिंद्रा ने किस फ्यूचर टेक्नोलॉजी को बताया बुरा सपना? देखें वीडियो और जानें डिटेल
Anand Mahindra: एप्पल की एक फ्यूचर टेक्नोलॉजी ने आनंद महिंद्रा को इतना हैरान कर दिया कि उन्होंने उसे एक बुरा सपना बता दिया. आइए हम आपको इस वायरल वीडियो की कहानी समझाते हैं.
![आनंद महिंद्रा ने किस फ्यूचर टेक्नोलॉजी को बताया बुरा सपना? देखें वीडियो और जानें डिटेल Anand Mahindra reacted on Apple's futuristic VR headset said its a nightmare आनंद महिंद्रा ने किस फ्यूचर टेक्नोलॉजी को बताया बुरा सपना? देखें वीडियो और जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/3b6797eab14a7fbd7652fe8d801def501710220413655925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VR Headset: महिंद्रा ग्रुप्स के मालिक आनंद महिंद्रा को कौन नहीं जानता है? वह भारत के एक लोकप्रिय और बड़े बिजनेसमैन होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. भारत के लिए किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को महिंद्रा की गाड़ियां भेंट के रूप में भी देते रहते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
वायरल वीडियो में क्या है?
दरअसल आनंद महिंद्रा ने एक वायरल वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए शेयर किया है, और उसमें लिखा है कि अगर यही भविष्य है, तो यह एक बुरा सपना है. आइए हम आपको इस वायरल वीडियो और उसपर आनंद महिंद्रा के पोस्ट की पूरी कहानी समझाते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक इंसान सिंगर पहिए पर चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाता हुआ नज़र आ रहा है. उसने अपनी आंखों पर एप्पल के विज़न प्रो जैसा दिखने वाला एक हेडसेट पहना हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि वो इंसान अपने आंखों में विज़न प्रो हेडसेट पहनकर एक मॉल में सिंगल पहिए वाली इलेक्ट्रिक साइकिल चला रहा है और उसने एक जगह रुक कर पॉप कॉर्न और कोल्ड ड्रिंक भी ली, लेकिन उस दौरान भी अपने आंखों से हेडसेट को नहीं उतारा.
आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया और अपने मन की बात लिखी. उन्होंने कहा कि, यह पूरी तरह से प्लग-इन है और पूरी तरह से डिस्कनेकट हो गया है. यदि भविष्य यही है तो यह एक बुरा सपना है. इस पोस्ट के जरिए आनंद महिंद्रा के कहने का मतलब है कि वो इंसान एक गैजेट की दुनिया में इतना डूब गया है कि वास्तविक समाज से पूरी तरह कट चुका है. इस वीडियो और आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Completely plugged in…
— anand mahindra (@anandmahindra) March 11, 2024
And yet,
Completely disconnected.
If this is the future, then it’s a nightmare….
pic.twitter.com/8i8IapgQYu
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने यूएई में लॉन्च किया RuPay कार्ड, अब UAE में भी काम करेगा UPI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)