Anant-Radhika की शादी में मेहमानों को भरना पड़ा Google फॉर्म, QR कोड दिखाकर मिली एंट्री
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. मेहमानों को QR कोड और गूगल फॉर्म के जरिए शादी में एंट्री दी गई.
Anant Radhika Wedding: इन दिनों हर तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह शादी 12 जुलाई को आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर बिजनेस टाइकून तक सभी शामिल रहे. अब इतनी बड़ी शादी हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
अनंत और राधिका की शादी मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. इस दौरान शादी में पहुंचने वाले मेहमानों की एंट्री के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किए गए. शादी समारोह में पहुंचने के लिए गेस्ट के फोन पर एक QR कोड भेजा गया और गूगल फॉर्म जैसी टेक्नोलॉजी का यूज किया गया. एशिया के सबसे अमीर शख्स के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अटेंड करने के लिए मेहमानों ने पहले गूगल फॉर्म फिल किए.
पहली बार ऐसे शादी में टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल
दरअसल, गूगल फॉर्म और ईमेल के जरिए शादी में पहुंच रहे मेहमानों की अटेंडेस कन्फर्म की जा रही थी. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी शादी में मेहमानों की एंट्री के लिए इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. शादी में आने वाले मेहमानों से ईमेल और गूगल फॉर्म के जरिए आने की पुष्टि करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही जो भी मेहमान शादी में आ रहे थे, उन्हें प्रोग्राम से 6 घंटे पहले क्यूआर कोड साझा किया गया था.
हाथों पर बांधे गए रिस्टबैंड
जैसे ही मेहमान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उनसे मोबाइल फोन पर भेजे गए क्यूआर कोड और ईमेल को स्कैन कराने के बाद एंट्री कराने की अनुमति दी गई. इसके साथ ही सभी मेहमानों की कलाई पर अलग-अलग रंग के कागज के रिस्टबैंड बांधे गए. इससे उन्हें रंग के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में एंट्री दी गई.
यह भी पढ़ें:-
लूट लो ऑफर! इस ब्रांडेड फोन पर मिल रही 7 हजार रुपये की छूट, सिर्फ यहां मिलेगी डील