Anant Ambani Smartphone: दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से शादी की है. वहीं, बीते दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर उनके घर एंटिलिया में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई बड़े सेलिब्रिटी मौजूद रहे. गणेश उत्सव के दौरान अनंत अंबानी फोन यूज करते भी नजर आए. अनंत अंबानी जो फोन यूज कर रहे थे वो आईफोन 15 प्रो मैक्स जैसा लग रहा था. आइए, जानते हैं कि इस फोन की कितनी कीमत है और इसमें क्या क्या फीचर्स आते हैं. 


कितने में मिल रहा है iPhone 15 Pro Max


आईफोन 15 प्रो मैक्स को इस समय डिस्काउंट ऑफर के तहत 1,37,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस फोन को पिछले साल भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. रिलायंस डिजिटल इस फ्लैगशिप मॉडल पर इस समय 21,990 रुपये की भारी छूट दे रहा है. इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी 5 हजार रुपये की अतरिक्ट छूट भी मिल रही है. वहीं, लोग बैंक कार्ड पर और बी अधिक छूट पाने के लिए ईएमआई विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा, आप आईफोन स्टोर से भी इस फोन को खरीद सकते हैं.


जानें आईफोन 15 प्रो मैक्स के फीचर्स 


 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए null की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन Black Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium और White Titanium कलर में उपलब्ध है.स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की Super Retina XDR स्क्रीन 1290x2796 रिज़ॉल्यूशन के साथ उपलब्ध है. इसमें इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB, 1TB तक मिलेगा. साथ ही 48-megapixel (f/1.78) + 12-megapixel (f/2.2) + 12-megapixel (f/1.78) रियर कैमरा देखने को मिलता है.


ये भी पढ़ें-


पलक झपकते पासवर्ड क्रैक, Gmail से Amazon तक के यूजर्स सेफ नहीं! साइबर फ्रॉड पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा