Android 14 Developer Preview 2: हर मोबाइल फोन एक ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यानी आप जिस भी फोन का अभी इस्तेमाल कर रहे होंगे ये या तो एंड्रॉइड 11, 12, 13 या अगर आप एपल यूज करते हैं तो ये IOS 16, 14 आदि पर चलता होगा. ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको तमाम अपडेट और फीचर मिलते हैं जिसकी वजह से आपका एक्सपीरियंस मोबाइल पर बेहतर होता है. इस बीच एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि गूगल जल्द Android 14 लॉन्च कर सकता है. लॉन्च से पहले गूगल ने Android 14 का दूसरा डेवलपर प्रीव्यू रिलीज किया है. आइए जानते हैं आपको Android 14 में क्या कुछ नया मिलने वाला है.
एंड्रॉइड 14 में ये सब मिलेगा
फ्लैश नोटिफिकेशन
Android 14 के आ जाने के बाद यदि आप फ्लैश नोटिफिकेशन को ऑन करते हैं तो जब भी आपको कोई मैसेज या नोटिफिकेशन मिलेगा तो मोबाइल के बैक साइड पर मिलने वाला फ्लैश जलेगा और आपको ये पता लगेगा कि मैसेज आया हुआ है. अभी तक लोग थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ये काम करते हैं.
बैटरी और मेमोरी मैनेजमेंट होगा बेहतर
Android 14 में बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स में से अधिकतर ऐप या कैशे फाइल बंद हो जाएंगी और कुछ चुनिंदा ऐप्लीकेशन ही चलेंगी जिससे आपकी बैटरी की बचत होगी. साथ ही नए ओएस में आपको ऐसे नोटिफिकेशन बेहद कम मिलेंगे जिन्हें आप डिसमिस नहीं कर सकते. कई बार आपने देखा होगा कि नोटिफिकेशन आता है लेकिन आप उसे क्लियर नहीं कर पाते. लेकिन नए अपडेट में ऐसा कुछ नहीं होगा और आप आसानी ने नोटिफिकेशन को डिसमिस कर पाएंगे.
प्रिडिक्टिव बैक जेस्चर
अगर आपने मोबाइल फोन में जेस्चर की सेटिंग ऑन की है और आप बैक या होम स्क्रीन पर आने के लिए बटन के बजाय जेस्चर का इस्तेमाल करते हैं तो अभी तक आपने देखा होगा कि जब भी आप बैक जेस्चर को प्रेस करते हैं तो आप सीधे होम स्क्रीन पर आ जाते हैं. यानी अगर आप इंस्टाग्राम चला रहे हैं और किसी से वहां चैट कर रहे हैं और आप बैक जेस्चर दबाते हैं तो आप सीधे होम स्क्रीन पर आ जाते हैं. लेकिन एंड्रॉयड 14 में ऐसा नहीं होगा क्योकि इसमें आपको प्रिडिक्टिव बैक जेस्चर मिलेगा. इसकी मदद से जब भी आप बैक जेस्चर को टैप करेंगे तो आपको इससे पिछली स्क्रीन की फोटो दिखाई देगी और आपको ये पता लग जाएगा कि आप किस पेज पर लैंड कर रहे हैं. बेहतर तरीके से समझने के लिए हम यहां एक तस्वीर जोड़ रहे हैं.
लिमिटेड फोटो एक्सेस
Android 14 में आप किसी भी ऐप को लिमिटेड फोटो एक्सेस दे पाएंगे. वर्तमान में यदि आप किसी ऐप को फोटो या गैलरी का एक्सेस देते हैं तो ऐप सभी फोटो को एक्सेस कर सकता है. लेकिन नए अपडेट के बाद आप गैलरी के एक्सेस को लिमिटेड कर पाएंगे.
इन मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है Android 14 डेवलपर प्रीव्यू 2
Android 14 का डेवलपर प्रीव्यू 2 सिर्फ गूगल पिक्सल डिवाइसेस पर यूज किया जा सकता है. आप Pixel 7 Pro, Pixel 7, Pixel 6a, Pixel 6 Pro, Pixel 6, Pixel 5a, Pixel 5 और Pixel 4a 5G में इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढें: कभी भूल जाएं iphone का पासवर्ड तो ऐसे कर सकते हैं अनलॉक, एक रुपया भी नहीं करना है खर्च