(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Android 14 का आपको भी है इंतजार, रिलीज होने से पहले जानिए ये जरूरी बातें
Android 14 का पब्लिक बीटा रिलीज़ अब उपलब्ध है. चाहें तो आप आप अपने सक्षम पिक्सेल फोन को ऑफिशियल बीटा वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं.
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का जब भी नया वर्जन आता है तो वह कई शानदार फीचर्स भी लाता है. हर रिलीज के साथ यह और भी एडवांस होता चला जाता है. चाहे वह विजुअल ओवरहाल हो, नई सुविधाओं की अधिकता हो, या पर्दे के पीछे सिक्योरिटी अपडेट ही क्यों न हों, एंड्रॉयड का नेक्स्ट वर्जन हमेशा टेक्नोलॉजी कैलेंडर में एक बड़ी घटना है. गूगल (google) ने बीते महीने 10 मई को होने वाले इवेंट में एंड्रॉयड 14 को लेकर नए फीचर शोकेस भी किए थे.
Android 14 का बीटा रिलीज है उपलब्ध
गूगल ने हालांकि Android 14 के रिलीज की कोई तारीख (Android 14 release date) अभी नहीं बताई है. techadvisor.com की खबर के मुताबिक, Android 14 का पब्लिक बीटा रिलीज़ अब उपलब्ध है. चाहें तो आप आप अपने सक्षम पिक्सेल फोन को ऑफिशियल बीटा वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं. ऐसे माना जा रहा है कि गूगल तीसरी तिमाही में Pixel 8 सीरीज के डिवाइस के साथ Android 14 की अनाउंसमेंट कर सकती है.
कब-कब Android का नया एडिशन आया
Android 13 – अगस्त 2022
Android 12 – अक्टूबर 2021
Android 11 – सितंबर 2020
Android 10 – सितंबर 2019
Android 14 में देखने को मिल सकते हैं यह नए फीचर्स
- गूगल अपने नए जेनरेशन के मोबाइल ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म Android 14 में विजुअल अपडेट करने जा रही है. इसमें AI का इस्तेमाल दिखेगा.
- सिनेमैटिक वॉलपेपर के साथ Android 14 में ज्यादा एआई स्मार्ट्स भी होंगे जहां आप अपनी गैलरी से एक फोटो सलेक्ट कर सकते हैं. अगर आप इसे अपने वॉलपेपर के रूप में सेट करते हैं तो यह इसे 3डी इफेक्ट देगा.
- Android 14 में एक नया स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन होगा जो एक समय में सिर्फ एक ऐप रिकॉर्ड कर सकता है, आपकी पूरी स्क्रीन नहीं. यानी रिकॉर्डिंग में स्क्रीन यूआई एलिमेंट्स या जानकारी शामिल नहीं हैं.
- नई शेयर सीट का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा सेटेलाइट कॉलिंग फीचर भी शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
iOS 17 Developer Beta को फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड, एप्पल ने पहली बार दी ये सुविधा