Android 15 Update: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में मोटोरोला एक ऐसा ब्रांड जिसे स्लो अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच देने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार कुछ उल्टा देखने को मिल रहा है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्ज़न यानी एंड्रॉयड 15 का अपडेट गूगल के पिक्सल फोन के बाद सबसे पहले मोटोरोला के मिडरेंज फोन में देखने को मिला है.


मोटोरोला फोन में अपडेट


मोटोरोला के इस फोन का नाम Motorola Edge 50 Fusion, जिसे कंपनी ने कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है. गूगल ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस यानी एंड्रॉयड 15 को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है और यह अपडेट गूगल पिक्सल के कई स्मार्टफोन में रोलआउट करना शुरू किया जा चुका है. ऐसे में अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन यूज़र्स को इंतजार था कि उनके फोन में एंड्रॉयड 15 का अपडेट कब मिलेगा.


अब एंड्रॉयड 15 का बीटा अपडेट वर्ज़न मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न में भी रोलआउट होना शुरू हो चुका है. अगर आपके पास मोटोरोला का यह फोन है तो आप अपनी सेटिंग्स में जाकर लेटेस्ट अपडेट को चेक कर सकते हैं. अगर वहां पर लेटेस्ट ओएस का अपडेट दिखाई दे रहा है तो आप उसे क्लिक करके डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं, और अगर वहां पर लेटेस्ट ओएस अपडेट का विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है तो आप कुछ दिनों का इंतजार करें, क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे इस फोन के सभी यूनिट्स में इस लेटेस्ट ओएस अपडेट को भेज देगी. हालांकि, अगर यह अपडेट सिर्फ बीटा यूज़र्स के लिए है तो फिलहाल सिर्फ कुछ चुनिंदा यूज़र्स को इस अपडेट का फायदा मिल पाएगा.


इस ख़बर को एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर Beta नाम के एक यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया है. इस यूज़र ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, "भारतीय यूज़र्स के लिए Motorola Edge 50 Fusion में अक्टूबर के सिक्योरिटी पैच के साथ Android 15 का अपडेट आना भी शुरू हो चुका है. इस बार मोटो ने बाजी मार ली है, है कि नहीं!"




Android 15 के बेनिफिट्स


Android 15 के बेनिफिट्स की बात करें तो इसके लिए कैमरा परफॉर्मेंस को बेहतर किया जाएगा. खासतौर पर कम रोशनी में कैमरा आउटपुट्स को बेहतर होने की उम्मीद है. इसके अलावा प्राइवेट स्पेस (Private Space) नाम का फीचर इस अपडेट की सबसे बड़ी हाइलाइट बताई जा रही है. प्राइवेट स्पेस में यूज़र्स अपनी संवेदनशील जानकारियों को बेहद सुरक्षित रख पाएंगे. 


एंड्ऱॉयड 15 अपडेट के साथ दुनियाभर के एंड्रॉयड फोन में Theft Detection Lock नाम का एक नया फीचर भी आएगा. यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है. एंड्रॉयड 15 अपडेट के जरिए इन कुछ खास फीचर्स के अलावा भी कई फीचर्स को शामिल किया जाएगा.


Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशन्स


बहरहाल, मोटोरोला के इस फोन की बात करें तो हाल ही में हुई फ्लिपकार्ट फेस्टिवल सेल में इस फोन ने काफी सुर्खियां बटौरी है. यह फोन ऑफर्स के साथ 20,000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में बिका है.


मात्र 175 ग्राम के इस फोन में एक स्टाइलिश डिजाइन, 3D Curved pOLED डिस्प्ले, 50MP+13MP बैक कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, बैक और फ्रंट दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर, 5000mAh बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और IP68 फीचर समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें:


X पर ब्लॉक हो गए आप फिर भी दिखेंगे पोस्ट, Elon Musk ले आए शानदार फीचर