Android 15 हुआ रोल आउट, इन स्मार्टफोन्स में मिल रहा अपडेट, जानें कैसे करें डाउनलोड?
Android 15 Roll Out: Android 15 इस समय सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध नहीं है. Google ने अपने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को Google Pixel के कुछ स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया है.
Android 15 को आखिरकार रोल आउट कर दिया गया है. पिछले काफी समय से इसके आने की चर्चा तेज थी. हालांकि, अभी इसे सिर्फ Google Pixel डिवाइस के लिए रोल आउट किया गया है. Android 15 में प्राइवेट स्पेस की सुविधा दी गई है. ये यूजर्स को अपने डिवाइस पर एक अलग स्पेस बनाने की सुविधा देते हैं. Android 15 के साथ यूजर्स सीधे सेटिंग ऐप से आर्काइविंग और रीस्टोरिंग कर सकते हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Android 15 इस समय सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध नहीं है. Google ने अपने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को Google Pixel के कुछ स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया है. अगर आपके पास गूगल पिक्सल डिवाइस नहीं है और आप एंड्रॉयड 15 का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही कई Android फोन्स में इसकी सुविधा मिलने वाली है. आइए, जानते हैं कि किन-किन स्मार्टफोन्स में Android 15 की सुविधा यूजर्स को मिलने वाली है. देखें पूरी लिस्ट.
इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा सपोर्ट
Google Pixel 6
Google 6 Pro
Google Pixel 6a
Google Pixel 7
Google Pixel 7 Pro
Google Pixel 7a
Google Pixel 8
Google 8 Pro
Google Pixel 9
Google Pixel 9 Pro
Google Pixel 9 Pro Fold
Google Pixel Fold
Pixel Tablet
अन्य डिवाइस में कब आएगा Android 15?
अगर आपके पास गूगल पिक्सल डिवाइस नहीं है और आप एंड्रॉयड 15 का इंतजार कर रहे हैं तो घबराने की बात नहीं है. गूगल ने कंफर्म किया है कि Nothing, OnePlus, SHARP, OPPO, realme, TECNO, vivo, Xiaomi और HONOR के स्मार्टफोन में Android 15 जल्द उपलब्ध होगा. इन डिवाइस में इस साल के आखिर में स्टेबल अपडेट मिल जाएगा.
जानिए कैसे करें डाउनलोड?
1. सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा
2. यहां System Update में जाना होगा
3. फिर आप Android 15 डाउनलोड करने की बटन पर क्लिक इस इंस्टाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
200MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया सीरीज फोन, जानें कितनी है कीमत