Android 15: गूगल (Google) ने हालही में अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) को लॉन्च किया है. माना जा रहा था कि गूगल फोन के साथ ही एंड्रॉयड 15 को भी रोलआउट कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एंड्रॉयड 15 को लेकर यूजर्स को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. लेकिन अब एंड्रॉयड 15 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह कई सारे फीचर्स के साथ जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
रिलीज डेट का खुलासा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल इस नए एंड्रॉयड अपडेट को अक्टूबर 2024 में रिलीज करने की तैयारी में है. यह जानकारी गूगल ने एक रिलीज नोट के जरिए दी है. हालांकि अक्टूबर में किस डेट को इसे रिलीज किया जाएगा, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि गूगल मध्य अक्टूबर में एंड्रॉयड 15 को रोलआउट कर सकता है.
पहले इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट
जानकारी के लिए बता दें कि माना जा रहा है कि नए एंड्रॉयड रोलआउट होने के साथ ही यह पहले गूगल पिक्सल में दिया जाएगा. वहीं वनप्लस, सैमसंग और अन्य स्मार्टफोन्स ब्रांड को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा माना जा रहा है कि Android 15 अपडेट में कई सारे नए फीचर्स भी दिए जाने के संभावना है.
बताया जा रहा है कि इसमें बैटरी हेल्थ प्रतिशत, संवेदनशील ऐप्स को छिपाने के लिए एक निजी स्थान, लॉक-स्क्रीन विजेट, ब्लूटूथ ऑराकास्ट के लिए सपोर्ट के साथ और भी कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में एंड्रॉयड 15 अपडेट में एंड्रॉयड यूजर्स को काफी कुछ मिलने वाला है जिसका यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था. बस कुछ ही दिनों में इस अपडेट को रोलआउट कर दिया जाएगा जिसके बाद यूजर्स का स्मार्टफोन चलाने का अंदाज भी बदल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Telegram Ban: भारत में टेलीग्राम बैन हुआ तो क्या होगा? जानें बेस्ट-5 अल्टरनेटिव ऑप्शन्स