फर्जी ऐप्स से डेटा चोरी पर लगाम लगाएगा Google का ये फीचर, करोड़ों Android यूजर्स को दिया तोहफा
Google ने Android यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जो उन्हें फर्जी ऐप्स से बचाएगा. यह फीचर यूजर्स के डेटा को खतरनाक ऐप्स के द्वारा एक्सेस करने से रोकेगा.
फर्जी ऐप्स से बचाने के लिए Google ने दुनियाभर के करोड़ों Android यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया है. गूगल का यह फीचर यूजर्स के डेटा को खतरनाक ऐप्स के द्वारा एक्सेस करने से बचाएगा. गूगल पहले से ही यूजर्स को लिए Play Protect फीचर लॉन्च कर चुका है. ये थर्ड पार्टी ऐप्स से यूजर्स को होने वाले नुकसान से बचाता है. ये फीचर खासतौर पर उन ऐप डेवलपर्स के लिए है, जो यूजर्स के लिए यूटिलिटी ऐप्स बनाते हैं. ये ऐप एक्सेस से होने वाले रिस्क को भी कम करेगा.
डेटा चोरी से बचाएगा ये फीचर
गूगल के इस प्ले इंटिग्रिटी API में एक ऐप एक्सेस फीचर है. ये फीचर यह वेरीफाई करेगा कि फोन में इंस्टॉल ऐप्स द्वारा यूजर का निजी डेटा तो नहीं चोरी कर रहा है. गूगल का ये फीचर ऐप्स को यूजर्स का स्क्रीन रिकॉर्ड करने से रोकेगा. गूगल ने इस साल आयोजित हुए Google I/O 2024 में भी शोकेस किया था. बता दें कि Android Authority ने गूगल के इस API को डिस्कवर किया है. इस फीचर के आने यूजर्स को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. साथ ही उनकी निजी जानकारी भी रिवेल नहीं होगी.
ऐसे करेगा यूजर्स की मदद
ये ऐप खासतौर पर उन डेटा एक्सेस को ब्लॉक करेगा, जो बैकग्राउंड में यूजर्स का डेटा चोरी करते हैं. ये API उन ऐप्स को तुरंत बंद करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा, जो यूजर्स की निजी जानकारियां चोरी कर रहे हैं.
Android 15 जल्द होगा रोल आउट
बता दें कि गूगल जल्द ही यूजर्स के लिए अपने अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 का स्टेबल वर्जन रोल आउट करने वाला है. इस नए Android 15 में यूजर्स को पहले से ज्यादा बेहतर प्राइवेसी और बेहतर सिक्योरिटी फीचर मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
'हेलो मैं CBI का ऑफिसर बोल रहा हूं...', बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट से ऐसे उड़ गए 72 लाख रुपये